कोलकाता, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
तृणमूल विधायक लवली मैत्रा ने माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती को राखी बांध कर राजनीतिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।
शनिवार को पश्चिम बंगाल युवा कल्याण विभाग और सोनारपुर ब्लॉक की ओर से सोनारपुर के तेमथा इलाके में राखी बंधन का आयोजन किया। लवली मैत्रा वहां मौजूद थीं। सुबह से ही वह छोटे-बड़े सभी को मुस्कुराते हुए राखी बांध रही थीं। उस समय वामपंथी नेता सुजन चक्रवर्ती वहां से गुज़र रहे थे। वह लवली के विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं। वामपंथी नेता को देखकर तृणमूल विधायक राखी बांधने के लिए आगे बढ़ीं। सुजन ने भी मुस्कुराते हुए इसे स्वीकार किया।
राखी बाँधने के बाद लवली ने कहा, सुजन दा मेरे विधानसभा क्षेत्र में रहते हैं, वह मुझसे उम्र में बड़े हैं। मेरे अभिभावक हैं। उनका भविष्य मंगलमय हो, वह स्वस्थ रहें। मैं सभी के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहती हूं।
सुजन ने कहा, बहन अपने भाई की सलामती के लिए राखी बांधती है। और भाई उसकी रक्षा की ज़िम्मेदारी लेता है।
इस शिष्टाचार की राजनीति को देखते हुए स्थानीय निवासियों ने कहा, यह बंगाल की संस्कृति है। भले ही अलग-अलग राय हों, लेकिन दिल का रिश्ता नहीं टूटता। कुछ लोगों ने इस दृश्य को कैमरे में भी कैद कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
कश्मीर घाटी में पहली बार पहुंची मालगाड़ी, अनंतनाग गुड्स शेड तक सीमेंट से लदी रेक का सफल आगमन
रक्षा सूत्र बंधन परंपरा हमारे संगठनात्मक और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करती है : राजू पोरवाल
कबीर प्राकट्य स्थली में विहिप के अध्यक्ष आलोक ने टेका मत्था
कोयला परियोजना में 28 और ज़मीनदाताओं को जूनियर कांस्टेबल की नौकरी, अब तक 905 को मिली नियुक्ति
मेडिकल कॉलेज में महिला के साथ दुर्व्यवहार का मामला आया सामने, आरोपित गिरफ्तार