वाराणसी,02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुकुलगंज में मंगलवार सुबह 5 बजे
व्यस्ततम मार्ग चौकाघाट से पांडेयपुर जा रहे ओवरलोड ट्रक से सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर का वायर फंस गया। जब तक चालक वाहन रोक पाता पूरा ट्रांसफार्मर सड़क पर गिर पड़ा। संयोग अच्छा रहा कि उस समय सड़क पर आवाजाही कम थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
तेज आवाज सुन कर आसपास के नागरिक भी जुट गए। नागरिक हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए नाराजगी जताते रहे। वहीं, इस मार्ग पर ट्रक के आने को लेकर भी लोगों में गुस्सा दिखा। क्षेत्र के नागरिक राजेश गुप्ता, अनिल कुमार जैसल ने बताया कि इसी क्षेत्र में हुकुलगंज रोड पर जिला जेल की बाउंड्री के पास लगा लोहे का खंभा जर्जर होकर नीचे से गल चुका है। सोमवार रात खंभा आधा टूटकर लटक गया, जिससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार बिजली विभाग में इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विभागीय लापरवाही के कारण ही आज ट्रांसफार्मर सड़क पर गिर गया।————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
यमुना का जलस्तर बढ़ा, उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट कीं
मुख्यमंत्री ने होजाई में रवींद्रनाथ ठाकुर विश्वविद्यालय के नए परिसर का किया उद्घाटन
श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता में अप्रैल–अगस्त 2025 के दौरान कार्गो प्रबंधन में 16.02 प्रतिशत की वृद्धि
मयंक सिंह की रिमांड खत्म, कोर्ट में हुई पेशी
मेकअप` का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video