पश्चिमी सिंहभूम, 17 अप्रैल . जिले के चाईबासा के दुम्बीसाई साईं रेल फाटक को बंद करने से बनाए गए दुम्बीसाई से बंधपाड़ा तक वैकल्पिक सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से इस समस्या को गंभीर मानते हुए भाजपा पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमंत कुमार केशरी ने मामले में चक्रधरपुर के डीआरएम से गुरुवार को फोन पर बात बातचीत कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. केशरी ने डीआरएम से आग्रह किया कि उक्त मार्ग पर शीघ्र दोनों ओर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि रात्रिकालीन आवाजाही को सुरक्षित बनाया जा सके.
उन्होंने बताया कि यह मार्ग अब एक प्रमुख संपर्क मार्ग बन चुका है. इससे प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं. लेकिन प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने से रात में राहगीरों को भय और असुविधा का सामना करना पड़ता है. इससे किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. वहीं डीआरएम ने आश्वासन दिया है कि जनता की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए इस दिशा में शीघ्र जरूरी कदम उठाया जाएगा.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
शेख हसीना की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बांग्लादेश ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का किया अनुरोध
कन्याकुमारी: जिले के विभिन्न गिरजाघरों में धूमधाम से मनाया गया ईस्टर पर्व
LIVE MATCH में आउट होने के बाद रोने लगे Vaibhav Suryavanshi, 14 साल की उम्र में किया है IPL डेब्यू; देखें VIDEO
₹2,000 से ज़्यादा UPI करने पर लगेगा टैक्स? जानिए सरकार ने क्या कहा!
हाईवे पर टोल टैक्स से बचने के नियम: जानें कैसे मिलती है फ्री एंट्री