रांची, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) .
भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद आदित्य साहू ने बुधवार को झामुमो पर बड़ा निशाना साधा है. झामुमो की प्रेस वार्ता पर पलटवार करते हुए आदित्य साहू ने कहा कि झामुमो को यह समझ आ गया है कि वो घाटशिला उपचुनाव हार चुका है. इसलिए हताशा और निराशा में अनर्गल बयान बाजी कर रहा.
साहू ने कहा कि घाटशिला की जनता साक्षी है कि चुनाव को प्रभावित करने केलिए पैसा कौन बांट रहा था.
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद भी साइलेंस पीरियड में सत्ताधारी दल के 56 विधायक जिसमे मंत्री गण भी शामिल थे घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के 56 पंचायतों में पैसे से वोट खरीदने की कोशिश करते रहे.
उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भी लगभग 51 हजार बहनों को मईयां सम्मान की राशि देकर सत्ताधारी गठबंधन ने वोट लिए थे जिसमें चुनाव बाद 30 हजार नाम काट दिए गए.
उन्होंने कहा कि एचसीएल की बंदी कांग्रेस सरकारों की देन ,जिसके साथ झामुमो सत्ता सुख भोग रहा है.आज मोदी सरकार के प्रयासों से खदान फिर से खुल रहे. झामुमो कांग्रेस राजद सरकार तो एनओसी तक देने में वर्षों लगा रही.
उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में जनता ने सत्ताधारी गठबंधन पर करारी चोट की है.इसलिए परिणाम आने के पहले से ही झामुमो को हार दिखाई पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि Jharkhand में लगातार एन आई ए के द्वारा आतंकवादियों की गिरफ्तारी हो रही है. बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों का पनाह Jharkhand बन गया है. ऐसे में राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर झामुमो का बयान गैर जिम्मेदाराना है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते हैं. ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई से पाकिस्तान की कमर टूट चुकी है. 2014 के बाद पहली बार कोई आतंकवादी समूह दिल्ली में बम धमाका करने में सफल हुआ है लेकिन जिस प्रकार भारत सरकार गंभीर है और धड़ाधड़ कारवाई हो रही है उससे स्पष्ट है कि आनेवाले चंद दिनों में दुश्मन बक्से नहीं जाएंगे. ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है.
उन्होंने कहा कि झामुमो एक दिन का और इंतजार करे.Bihar विधानसभा चुनाव और घाटशिला उपचुनाव दोनो की समीक्षा करनी पड़ेगी. जनता बार बार माफ नहीं करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

VIDEO: '3 इडियट्स' के 'मिलीमीटर' पत्नी संग दिल्ली की सड़कों पर आए नजर, 16 साल बाद पहचान पाना मुश्किल

मप्रः मुख्यमंत्री आज 1.33 किसानों के खाते में अंतरित करेंगे 233 करोड़ रुपये की भावांतर राशि

भारत को हमारी मदद की जरूरत नहीं... दिल्ली विस्फोट पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने की भारतीय एजेंसियों की तारीफ, बताया आतंकी हमला

यह पौधा धनˈ को खींचता है चुंबक की तरह घर में लगाते ही होगी धनवर्षा﹒

महिला स्वास्थ्य: अगर आपको पीरियड्स से पहले या बाद में सफेद पानी का अनुभव हो रहा है, तो स्त्री रोग विशेषज्ञ से इस बारे में पता करें




