बंगाईगांव (असम), 1 मई . असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने गुरुवार को बंगाईगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दोलाइगांव जिला परिषद और क्षेत्रीय पंचायत के गठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया.
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, डबल इंजन सरकार के विकास की अनवरत यात्रा को और तेज गति देने तथा एक मजबूत पंचायतीराज व्यवस्था को साकार करने के लिए मैं परम् श्रद्धेय जनता से एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील करता हूं.
उन्होंने कहा कि बंगाईगांव में गठबंधन के कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों के जोश और आम जनता से मिल रहे अपार समर्थन से यह स्पष्ट है कि आगामी पंचायत चुनावों में सभी स्तरों पर गठबंधन की जबरदस्त जीत होगी.
इस सभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. मंच पर उनके साथ बरपेटा संसदीय क्षेत्र के सांसद फणिभूषण चौधुरी, बंगाईगांव जिला भाजपा अध्यक्ष उज्ज्वल कांति राय सहित गठबंधन के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
आपके पेट में भोजन पच रहा है या सड़ रहा है पता लगाए और समस्या से निजात पाएं‟ 〥
स्वयं बजरंगबली होंगे इन 3 राशियों पर मेहरबान, शुक्रवार की सुबह होने से पहले बिजली की तरह चमकेगी किस्मत
राजधानी रायपुर में तेज धूल भरी आंधी चली, दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत, कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिरे
भोपालः घरों के काम समाप्त कर एक हजार से अधिक कामकाजी दीदियां पहुंची स्वास्थ्य शिविरों में
मप्रः सफलता की जिजीविषा का पर्याय बनी एएनएम किरण मीणा