अगली ख़बर
Newszop

तालाब से बरामद हुआ लापता बच्ची का शव

Send Push

हावड़ा, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के उलूबेड़िया थाना अंतर्गत बानीतला इलाके में बुधवार सुबह एक सात वर्षीय बच्ची का शव घर के पास स्थित तालाब से बरामद किया गया. मृत बच्ची की पहचान रिया प्रमाणिक के रूप में हुई है. मंगलवार दोपहर से ही वह लापता थी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर रिया घर के पास खेल रही थी और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पाया. परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन बच्ची का कुछ सुराग नहीं मिला. इसके बाद बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने रिया के घर के पास तालाब में एक शव तैरते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

खबर मिलते ही उलूबेड़िया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर शरत चंद्र चटर्जी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं. तलाशी के दौरान तालाब से रिया की साइकिल भी बरामद की गई है.

पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, मंगलवार दोपहर साइकिल चलाते समय किसी कारणवश वह तालाब में गिर गई होगी और बाहर नहीं निकल पाई, जिससे उसकी डूबकर मौत हो गई.घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें