– विश्वस्तरीय ट्रैवल शो में ट्रैवल और टूर पार्टनर्स से मिला शानदार रिस्पॉन्स
भोपाल, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी के नेतृत्व में ‘अतुल्य भारत का हृदय’ Madhya Pradesh ने दुनिया के प्रभावशाली यात्रा और पर्यटन आयोजन, वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है. Madhya Pradesh पैवेलियन का उद्घाटन यूनाइटेड किंगडम में भारत के उप उच्चायुक्त कार्तिक पांडे ने किया. इस अवसर पर Madhya Pradesh राज्य पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. इलैयाराजा टी और ट्रैवल और टूर ऑपरेटर मौजूद थे.
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री लोधी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि डब्ल्यूटीएम वैश्विक पर्यटन उद्योग के पेशेवरों के लिए एक प्रमुख बी2बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) मंच है, जहाँ 180 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, टूर ऑपरेटर और नीति निर्माता पर्यटन के भविष्य को आकार देने के लिए जुटते हैं. यह यूनाइटेड किंगडम में लंदन में 4 नवंबर से 6 नवंबर तक एक्सेल लन्दन में आयोजित हो रहा है.
वैश्विक मंच पर Madhya Pradesh पर्यटन की पहले दिन से ही दिखी धूम
मंत्री लोधी ने कहा कि वर्ल्ड ट्रेवल मार्ट के पहले दिन Madhya Pradesh पैवेलियन में जबरदस्त उत्साह देखा गया. राज्य का प्रतिनिधिमंडल, यात्रा और आतिथ्य क्षेत्र के हितधारकों के साथ मिलकर, राज्य की समृद्ध विरासत, वन्य जीवन, आध्यात्मिकता और जीवंत संस्कृति का प्रदर्शन कर रहा है. दुनिया भर से आए ट्रैवल ट्रेड पार्टनर्स, टूर ऑपरेटर्स और मीडिया प्रतिनिधियों ने पैवेलियन का दौरा किया. यह दिन Madhya Pradesh प्रतिनिधिमंडल और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के बीच इंटरैक्टिव चर्चाओं और भविष्य के सहयोग की संभावनाओं से भरा रहा. डब्ल्यूटीएम में यह भागीदारी राज्य के पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

अस्पताल वालों ने 1.72 करोड़ का बिल पकड़ाया, AI ने तुरंत ढूंढ ली गलती और 83% पैसे करवाए दिए कम

यूपी पंचायात चुनाव में इस बार भी पुराना OBC आरक्षण! 5 साल पहले वाले फार्मूले पर तय होंगी सीटें

विक्की कौशल ने शराब और मांसाहार से किया तौबा-तौबा! 'महावतार' में धरेंगे भगवान विष्णु का चिंरजीवी परशुराम रूप

बिहार चुनाव का पहला चरण अहम, दलों की साख और नेताओं के गढ़ की असली परीक्षा

Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा आज संभालेंगे अंता में चुनाव प्रचार की कमान, करेंगे रोड शो




