जम्मू, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पुलिस एक बार फिर वीरता पुरस्कारों के मामले में देश में अग्रणी बल बनकर उभरी है जिसने स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर रिकॉर्ड 127 वीरता पदक हासिल किए हैं।
पुरस्कार विजेताओं में पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) सुजीत कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्रीनगर, डॉ. जी.वी. संदीप चक्रवर्ती को भारत के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक में उनके अनुकरणीय नेतृत्व, व्यावसायिकता और निडर सेवा के लिए प्रतिष्ठित वीरता पदकों से सम्मानित किया गया है।
गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा गुरुवार को यह घोषणा की गई जिसमें बताया गया कि देश भर में सबसे ज़्यादा वीरता पदक जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को मिले हैं। देश भर में दिए गए कुल 233 वीरता पदकों में से 152 पदक जम्मू-कश्मीर में तैनात जवानों को मिले जिनमें से 127 पदक अकेले जम्मू-कश्मीर पुलिस के हिस्से में आए।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अन्य उल्लेखनीय वीरता पदक विजेताओं में अवंतीपोरा के एसएसपी सज्जाद शाह, सोपोर के एसएसपी इफ्तिखार तालिब, दक्षिण श्रीनगर के एसपी शब्बीर अहमद खान, हज़रतबल के एसपी हिलाल खालिद भट शामिल हैं।
कोकरनाग में एक भीषण मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए दिवंगत डीएसपी हुमायूं मुज़म्मिल भट को कर्तव्य पथ पर उनके सर्वाेच्च बलिदान के लिए मरणोपरांत सम्मानित किया गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के बाद केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को 20 वीरता पुरस्कार, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को 16, उत्तर प्रदेश पुलिस को 17 और छत्तीसगढ़ पुलिस को 14 वीरता पुरस्कार मिले।
इस वर्ष देश भर में पुलिस, अग्निशमन सेवा, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा तथा सुधार सेवाओं के कुल 1,090 कर्मियों को सम्मानित किया गया। इनमें 233 वीरता पदक (जीएम), 99 विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम) और 758 सराहनीय सेवा के लिए पदक (एमएसएम) शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
Government job:रेलवे की इस भर्ती के लिए दसवीं पास कर सकता है आवेदन, ये है अन्तिम तारीख
लुटेरी चींटियां: सोने की चेन पर मारा हाथ घसीटतेˈ हुए अपने साथ ले गई देखें Video
'गाय तो श्राप देगी ही, सांड भी नहीं छोड़ेगा!' योगी के बयान पर अखिलेश का तीखा जवाब
एशिया कप : पांच बल्लेबाज, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में जड़े सबसे ज्यादा छक्के
जब सिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना के साथ किया था पर्दे पर डेब्यू, उस दौरान हो गई थीं असहज