रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand की राजधानी रांची सहित विभिन्न जिलों सुहागन महिलाओं ने शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत कर अखंड सौभाग्य की कामना की.
इस अवसर पर व्रती महिलाओं ने दिन भर महिलाओं ने उपवास रखकर शाम में मां करवा की विधिपूर्वक पूजा-र्अचना की और चांद के निकलने पर पति का मुखडा देकर और उनके हाथों से पानी पीकर पारण किया.
साथ ही मां करवा से अपने-अपने पति के दीर्घायु होने की प्रार्थना की.
वहीं इस अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित राजेंद्र चौक के पास शिवालिक ग्रीन व्यू अपार्टमेंट परिसर Punjabी सहित अन्य महिलाओं ने सामूहिक रूप से करवा चौथ की पूजा की. सभी व्रतियों को पंडित अनुज रंजन मिश्रा ने विधिपूर्वक पूजन कराया और करवाथ चौथ की कहानी भी सुनाई.
मौके पर श्रद्धालू महिलाओं ने लै वीरों कुड़ियों करवड़ा.., चवंदा चौली पाइए… सहित कई गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया.
यह जानकारी आयोजक ज्योति चावला ने दी. उन्होंने बताया कि करवा पूजन कार्यक्रम में दर्जनों महिलाओं ने अपने सुहाग की कुशलता की मंगलकामना की.
इस अवसर पर ज्योति चावला, रीता चावला, मनप्रीत चावला, चंदा कुमारी, बिंदू सिंह, उमा देवी, काज़ल सिंह, पूजा अजमानी, सिल्की अजमानी, मुस्कान सुनेजा, पूजा वर्मा, सिमरन कौर सहित अन्य महिला श्रद्धालू शामिल हुईं.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
विरासत महोत्सव: क्विज में ओक ग्रोव स्कूल विजेता
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर
भाजपा सरकार राज्य के युवाओं से मांगे माफी: सूर्यकांत धस्माना
तालिबान सरकार के विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनिंदा भारतीय पत्रकारों को इजाज़त, महिला पत्रकारों का उन्हें बाहर रखने का आरोप
भारत बनाम वेस्टइंडीज: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत के 518 के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4