उज्जैन, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन शहर के अलग-अलग थानों के 64 मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी ने पुलिस के डर से न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. देवास गेट थाना पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी. आरोपी पर हत्या के प्रयास, मारपीट, रंगदारी, अवैध कब्जा, जुआ-सट्टा और धमकी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं.
देवासगेट थाना पुलिस ने Saturday को बताया कि यूनुस पठान उर्फ छैनू पुत्र बाबू डबल निवासी फाजलपुरा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. आरोपी बार-बार स्थान बदलकर पुलिस से बचता रहा. लगातार बढ़ते दबाव के चलते आखिरकार यूनुस ने न्यायालय मेंं मजिस्ट्रेट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. न्यायालय ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है. देवास गेट पुलिस उससे अन्य अपराधों और उसके साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तारी पर था 10 हजार का इनाम
थाना प्रभारी अनिला पाराशर ने बताया कि यूनुस पठान पर कोतवाली थाना पुलिस के एक मामले में गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था. वह कई बार जेल जा चुका है. हर बार रिहा होने के बाद उसने फिर अपराध का रास्ता अपना लिया. पुलिस अब उसके नेटवर्क और पुराने मामलों से जुड़े अन्य फरार आरोपियों पर भी कार्रवाई की तैयारी में है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

'मैं अब भी गहरी तकलीफ़ में हूं', एयर इंडिया विमान हादसे में अकेले ज़िंदा बचे शख़्स की आपबीती

खुलˈ गया राज: इसलिए कुल्फी वाला बर्फ में मिलाता है नमक, जानकार नहीं होगा यकीन﹒

Delhi News: दिल्ली वालों की बल्ले-बल्ले, पानी के बकाया बिल को लेकर आई सबसे बड़ी खुशखबरी

दूधˈ में लौंग डालकर पी लें पुरुष फिर देखिए ये चमत्कारी फ़ायदा﹒

पाकिस्तानी फौज का दीन-ईमान सब डॉलर है... पाक एक्सपर्ट ने खोल दी पोल, बताया कैसे अमेरिका को दिया धोखा





