ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर-2’ अब रिलीज से सिर्फ कुछ दिन दूर है। 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है, और अब रिलीज से महज तीन दिन पहले फिल्म की प्रमोशनल रणनीति का खुलासा हो गया है।
‘वॉर-2’ की रिलीज को भव्य बनाने के लिए निर्माताओं ने कई अहम फैसले लिए हैं। उन्होंने देशभर के सिनेमाघरों को आवश्यकताओं की एक सूची भेजी है। सिंगल-स्क्रीन थिएटरों को साफ निर्देश दिया गया है कि वे किसी अन्य फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करेंगे और पूरी तरह ‘वॉर 2’ को ही दिखाएंगे। यही नियम दो और तीन स्क्रीन वाले सिनेमाघरों पर भी लागू होगा। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने यह भी तय किया है कि दो-स्क्रीन वाले थिएटरों में ‘वॉर 2’ के कम से कम 12 शो अनिवार्य रूप से चलाए जाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन-स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में ‘वॉर-2’ के कम से कम 18 शो रोजाना दिखाना अनिवार्य होगा। 4, 5 और 6 स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स को 21, 27 और 30 शो प्रतिदिन चलाने होंगे। 7-स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में यह संख्या 36 होगी, जबकि 8 स्क्रीन वाले में 42, 9 स्क्रीन वाले में 48 और 10 या उससे अधिक स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में कम से कम 54 शो रोजाना अनिवार्य होंगे। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस एक्शन एंटरटेनर में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।
———————-
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहतˈ से जुड़े कई रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ
मिल रहे हैं ये 5 संकेत तो समझˈ जाइए आपका बच्चा है जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान
बूढ़े हो गए लेकिन अभी भी नहीं मिलीˈ दुल्हन घर में कुंवारे बैठे हैं ये एक्टर्स जाने क्यों नहीं हो रही शादी
प्यार में पागल लड़की ने जो किया वोˈ न इंसानियत में आता है न जुनून में… बॉयफ्रेंड को मिली ऐसी सज़ा कि मौत भी शर्मिंदा हो गई
मुरादाबाद में छात्रा की आत्महत्या: शोषण के खिलाफ उठी आवाज़