श्रीनगर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आतंकी नेटवर्क और उनके सहयोगियों को खत्म करने के लिए श्रीनगर पुलिस लगातार काम कर रही है. अब श्रीनगर पुलिस ने एचएमटी के रोज़ एवेन्यू में 15 मरला ज़मीन पर बने एक तीन मंजिला रिहायशी घर को कुर्क किया है. अधिकारियों के अनुसार यह घर आतंकवादी सज्जाद अहमद शेख उर्फ सज्जाद गुल के पिता का है.
Saturday को बयान जारी कर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड और तहसीलदार सेंट्रल शाल्टेंग, श्रीनगर के सत्यापन के अनुसार लगभग 2 करोड़ मूल्य की संपत्ति आतंकवादी सज्जाद अहमद शेख उर्फ सज्जाद गुल के पिता गुलाम मोहम्मद शेख पुत्र ख्वाजा अनवर शेख के नाम पर दर्ज है. उन्होंने बताया कि पुलिस स्टेशन परिमपोरा में दर्ज एक एफआईआर के संबंध में एचएमटी के रोज़ एवेन्यू में 15 मरला ज़मीन पर बने गुलाम मोहम्मद शेख के तीन मंजिला रिहायशी घर को कुर्क किया गया है.
पुलिस ने बताया कि यह कार्यवाही गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 25 के तहत शुरू की गई थी, जो अधिकारियों को आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल की गई या इस्तेमाल की जाने वाली संपत्तियों को कुर्क करने का अधिकार देती है. यह कार्रवाई संबंधित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई.
प्रवक्ता ने बताया कि संपत्ति आतंकवादी के पिता के नाम पर पंजीकृत है लेकिन जाँच से पता चला है कि सज्जाद गुल एक सक्रिय हितधारक है. वह आतंकवाद को बढ़ावा देने, राष्ट्र-विरोधी प्रचार करने और विभिन्न ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सरकार के खिलाफ असंतोष भड़काने में शामिल रहा है.
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
₹1000 की SIP से 4 साल में ₹57,000 कमाएँ, आसान तरीका जानें!
India Economic Policy: चीन दे रहा बोइंग को टक्कर, हम जेट इंजन न बना पाए... भारत ने कहां की चूक? एक्सपर्ट का फूटा गुस्सा
दशहरा चल समारोह में भगदड़, बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच विवाद, जमकर हुई फायरिंग
रूस ने फिर शुरू किया MiG-41 प्रोजेक्ट, निशाने पर अमेरिका का F-35 फाइटर जेट, क्या है पुतिन का ये नया घातक हथियार?
चाणक्य नीति: किन 4 तरह की महिलाओं` से सावधान रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने