मथुरा, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में मथुरा जिले की हाइवे थाना पुलिस और एसओजी टीम ने sunday काे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश हरदेव को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. पैर में गाेली लगने से घायल आराेपित काे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाइवे थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र के मांगरौल जाट का निवासी हरदेव मथुरा गोवर्धन रोड पर सक्रिय है. खामिनी गांव के पास एफसीआई गोदाम क्षेत्र पर हुई मुठभेड़ में इनामी आराेपित हरदेव घायल हो गया. गिरफ्तार आराेपित के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट), 56,00 रूपये नकद, एक जोड़ी पीली धातु के टॉप्स, एक तमंचा, 3 जिंदा व 2 खोखा कारतूस के साथ-साथ चोरी किए गए लाइसेंस और आईडी कार्ड्स भी बरामद हुए हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित हरदेव अपने साथियों के साथ अवैध असलहों से लैस होकर रात के समय पॉश कॉलोनियों में घूमकर ताला बंद मकानाें की रेकी करता है. माैका पाकर उन मकानाें को निशाना बनाकर चाेरी कर फरार हाे जाता है. आराेपित हरदेव के खिलाफ आगरा जनपद के विभिन्न थानों गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही में उस पर मथुरा के थाना हाईवे और कोतवाली में कई मुकदमे दर्ज किए गए थे. —————-
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
महाभारत युद्ध में हनुमान जी कैसे हुए अर्जुन के रथ पर विराजमान ? इस दुर्लभ वीडियो में जाने द्वापरयुग की अनसुनी कथा
छोटे शहरों में नौकरी के अवसरों में तेजी, मेट्रो शहरों को पीछे छोड़ा
HPU Recruitment 2025: GATE पास करने वालों के लिए बम्पर अवसर बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी! सैलरी 1.67 लाख, जाने योग्यता
रात को सिरहाने रख दें सिर्फ एक` प्याज और देखें कमाल वैज्ञानिक भी मान गए इसके जबरदस्त फायदे जानिए कौन-कौन सी बीमारियाँ होंगी छूमंतर
उदयपुर में आज 7 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में निर्धारित बिजली कटौती, जानें कहाँ-कहाँ रहेगा असर