दमोह, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्यप्रदेश के दमोह में एक और मगरमच्छ पिंजडे में कैद कर लिया गया है। शनिवार को दमोह ग्राम कनिया घाट पटी में ब्यारमा नदी में ट्रैप केज लगा कर मगरमच्छ पकडा गया। विदित हो कि यह चैथा मगरमच्छ है जुलाई माह में 3 मगरमच्छों को पकडा गया था। वनमंडलाधिकारी ईश्वर जरांडे के निर्देशन में लगातार मगरमच्छों को पकडने में वन विभाग का अमला लगा हुआ है।
ज्ञात हो कि जिले से निकलने वाली ब्यारमा नदी मे काफी बडी संख्या में मगरमच्छ हैं। गत माह एक महिला को मगरमच्छ ने अपना निशाना बनाया था और उसकी मौत हो गयी थी, जबकि एक महिला को खेत में हमला करके घायल कर दिया था। वन विभाग द्वारा मगरमच्छों को पकडने एवं लोगों को नदियों के किनारों से दूर रहने के लिये संबधित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार से मुनादी करायी जा रही है।
रेंजर विक्रम सिंह ने बताया कि आज पकडे गये मगरमच्छ की लम्बाई 6.8 फुट है जिसको रेस्क्यू किया जा रहा है। उन्होने बताया कि वन विभाग के नियमों के अनुसार इसको सुरक्षित स्थान पर छोडा जायेगा। रेस्क्यू में डिप्टी रेंजर प्रेमलाल अहिरवार,वन रक्षक मयंक विश्वकर्मा,ईश्वरकांत मिश्रा,अमित तिवारी एवं लक्ष्मीकांत की विशेष भूमिका रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like
27000 से अधिक मेडिकल कैंप, 6 करोड़ लोगों का इलाज, गिनीज बुक में दर्ज आरके एचआईवी एड्स रिसर्च सेंटर को मिला सम्मान
Weekly Numerology Prediction 4 to 10 August 2025 : मूलांक 1 और 3 वालों को आर्थिक मामलों में मिलेगी सफलता, धन में होगी वृद्धि, जानें कैसा रहेगा आपका सप्ताह
दुनिया के इन आइलैंड पर चलता है बस जानवरों का राज, डरावने हैं, लेकिन नजारा कर देगा क्रेजी, एक पर लग चुका है बैन
कितनी अभागी निकली सलमा! याददाश्त लौटी, 16 साल बाद मां भी मिली पर तीनों बच्चे खो बैठी
दिल्ली के शर्म की तस्वीरें! कहां सोई है सरकार, कब तक मरते रहेंगे ये मजबूर?