मुरादाबाद, 20 अप्रैल . मुरादाबाद जनपद के सभी गिरिजाघरों में मसीही समाज द्वारा रविवार को ईस्टर पर्व (ईस्टर संडे) मनाया गया और जुलूस निकाले गए. ईसा मसीह के पुनर्जीवित होने की खुशी में सभी चर्चों में लोगों को विश्व शांति और मिलजुल कर रहने का संदेश दिया. जुलूस के दौरान लोग हाथों में मोमबत्ती लिए गिरजाघरों में खड़े होकर प्रार्थना करते नजर आए.
पीलीकोठी स्थित फिलिप मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में रविवार की सुबह धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित हुआ. पादरी ब्रिजेश मेंसल ने चर्च में जुटे मसीहियों को संबोधित किया. उन्होंने सभी को पर्व की बधाई देते हुए प्रभु यीशु के दिखाए गए रास्ते पर चलने के लिए अनुरोध किया. साथ ही चौमुखापुल स्थित ओल्ड चर्च, बारादरी स्थित चर्च और कंपनी बाग स्थित चर्च में सुबह प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग जुटे. लोगों ने भजन व गीतों के माध्यम से प्रभु यीशु को याद किया.
सिटी मैथोडिस्ट चर्च दांग के पादरी डेनियल मसीह ने बताया कि रविवार तड़के मसीही समाज के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों में मसीह के जीवित होने की खुशी में जुलूस निकाले. जुलूस सुबह छह बजे मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज में पहुंचकर संपन्न हुआ. सुबह दस बजे पवित्र बाइबिल का पाठ हुआ. इसअवसर पर अंतिम सिंह, जॉर्ज बैंजामिन, अभिषेक विल्सन, राजन मसीह व रोबिन मसीह आदि माैजूद रहे.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
विराट कोहली ने 73 रन की पारी से क्रिस गेल के अनोखे T20 रिकॉर्ड की बराबरी की, IPL में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
हैदराबाद स्टेडियम स्टैंड से अपना नाम हटाए जाने पर अजहरुद्दीन ने कहा, 'कभी-कभी मुझे क्रिकेट खेलने का अफसोस होता है'
मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में छिपाई जा रहा सच्चाई, ममता सरकार की कार्यप्रणाली उजागर : अधीर रंजन चौधरी
कोहली और पडिक्कल के 'विराट' अर्धशतकों से आरसीबी ने पंजाब किंग्स से लिया बदला
बिहार : पीएम मोदी के मधुबनी दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी