भोपाल, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के जबलपुर में गोरा बाजार स्थित 220 के.वी. सबस्टेशन में Monday की रात हुई आग की घटना में आउटसोर्स कर्मी संजय यादव ने अदम्य साहस और जांबाजी का परिचय देते हुए एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया. उनकी त्वरित कार्रवाई से न केवल 160 एम व्ही ए. पावर ट्रांसफार्मर सुरक्षित रहा, बल्कि पूरे यार्ड और शहर की बिजली आपूर्ति को भी खतरे से बचा लिया गया.
दरअसल, लगभग 10 करोड की लागत से स्थापित 160 एमव्हीए क्षमता वाले पावर ट्रांसफार्मर के टेप चेंजर में तकनीकी खराबी आने से अचानक आग लग गई. इसके पहले की लपटें तेज़ी से उठती और स्थिति गंभीर हो जाती, आउटसोर्स आपरेटर संजय यादव ने सहायक अभियंता चेतन यादव, आर.एस. बैस और हेल्पर अय्यूब खान के मार्गदर्शन मे अग्निशमन यंत्रों की मदद से जलते ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़कर आग पर नियंत्रण पा लिया. उनकी सूझबूझ, साहस और समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ी आपदा टल गई. यदि यह हादसा हो जाता तो शहर की विद्युत व्यवस्था के साथ औद्योगिक क्षेत्र मनेरी प्रभावित तो होता ही अमरकंटक पावर हाउस से आने वाले पावर का प्रबंधन करने की विकट चुनौती खडी हो जाती.
एमडी ने किया सम्मानित और पुरस्कृत
एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने मंगलवार को सब स्टेशन पहुंचकर आउटसोर्स कर्मी संजय यादव का अभिनन्दन करते हुए उन्हें नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया. विषम परिस्थिति में यादव को मार्गदर्शन देने वाले वरिष्ठ हेल्पर अयूब खान को भी सम्मानित किया तथा टीम के सभी सदस्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि यादव और टीम ने जिस असाधारण साहस, तत्परता और जिम्मेदारी का परिचय दिया है, वह एम.पी. ट्रांसको परिवार के लिए गर्व की बात है.
समय-समय पर दिए प्रशिक्षण से मिला लाभएम.पी. ट्रांसको द्वारा समय-समय पर अग्निशमन एवं सुरक्षा प्रशिक्षणों के परिणामस्वरूप ही कर्मचारी आपात स्थितियों में इस तरह की प्रभावी कार्रवाई करने में सक्षम हो सके.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मप्रः निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधार के लिए औचक निरीक्षण की कार्रवाई जारी
भोपाल वासियों के लिए स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी का सुनहरा मौका : राज्यपाल पटेल
राजगढ़ःलोन दिलाने के नाम ग्रामीणों से ठगे चार लाख से अधिक,दो आरोपित पकड़ाए
महादेव सट्टा ऐप केस: सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपियों को दी जमानत
असलम ने हिन्दू नाम बदलकर किया महिला का किया शोषण, धर्मसेना ने की कार्रवाई की मांग