प्रयागराज, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे आरोपित को महाराष्ट्र के एक होटल से सटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई एसटीएफ ने रविवार रात गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ प्रयागराज के जार्जटाउन थाने में करोड़ों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था।
एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपित प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के निवासी सुधीर केसरवानी पुत्र रमेश चन्द्र केसरवानी है। इसके खिलाफ प्रयागराज के जार्जटाउन थाना क्षेत्र के बाघम्बरीगद्दी अल्लापुर निवासी शैलेन्द्र सिंह पुत्र रणधीर सिंह ने वर्ष 2023 में मुट्ठीगंज के बलुआघाट निवासी नीरज कुमार उर्फ सल्लू पुत्र राजकिशोर और मुट्ठीगंज निवासी सुधीर केसरवानी के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। सुधीर केसरवानी मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार से फरार था। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई प्रभारी जयप्रकाश राम एवं उनकी टीम लगी हुई थी । मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ के उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम ने रविवार रात महाराष्ट्र खड़े भिवंडी शांति नगर स्थित उत्सव होटल से रविवार रात गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
IAS इंटरव्यू में पूछा, कौन सा देश है जहा पर 40 मिनटˈ की ही रात होती है
हिन्दुस्तान जिं़क का मल्टी मेटल एंटरप्राइज बनना, दोगुना विकास रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा- प्रिया अग्रवाल हेब्बर
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2024 के नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ी
सोहम शाह और नुसरत भरूचा लेकर आए बिना डायलॉग वाली फिल्म 'उफ्फ ये सियापा'
भ्रष्टाचार और अपराधीकरण के खिलाफ मजबूत हथियार साबित होगा 130वां संविधान संशोधन : शहजाद पूनावाला