Prayagraj, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित शास्त्री पुल से गुरुवार को एक महिला ने गंगा में छलांग लगा दी. सूचना पर सक्रिय हुई झूंसी थाने की पुलिस टीम गोताखोर एवं जाल डालकर उसकी तलाश कर रही है. लेकिन देर शाम तक कोई पता नहीं चल पाया है.
पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि झूंसी थाने को सूचना मिली कि झूंसी के चमनगंज गांव निवासी विन्ना यादव पत्नी अजय कुमार यादव किसी बात से नाराज़ होकर घर से निकली और शास्त्री पुल पर पहुंचने के बाद गंगा में छलांग लगा दी.इस सूचना पर पहुंची झूंसी थाने की पुलिस टीम ने उसकी तलाश करने के लिए गोताखोरों एवं नाविकों के सहयोग से गंगा में जाल डालकर तलाश शुरू कर दी है.
झूंसी थाना प्रभारी ने बताया कि देर शाम तक उसकी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया है. पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि विन्ना यादव का मायका शेरडीह गांव में है. उसकी शादी वर्ष 2019 झूंसी के चमनगंज गांव निवासी अजय यादव से हुई थी. बीते कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही है. गुरुवार को विन्ना नाराज होकर घर से निकली और शास्त्री पुल से गंगा में छलांग लगा दी.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

US वीजा दिलाएगा 10 से ज्यादा देशों में एंट्री, भारतीय स्टूडेंट्स-वर्कर्स को मिलता है ये फायदा

कल का मौसम 25 अक्टूबर: छठ पर्व पर कैसा रहेगा मौसम...जानें दिल्ली, यूपी समेत महाराष्ट्र के किन इलाकों में हो सकती है बारिश?

भारत के विरोध के डर से चीन की शरण में पाकिस्तान... ब्रिक्स बैंक में एंट्री के लिए बीजिंग से लगाई गुहार, नए कर्ज पर नजर

एनएचएआई का बड़ा कदम, अब टोल प्लाजा पर मासिक और वार्षिक पास के बारे में दी जाएगी विस्तृत जानकारी

आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हुए दर्दनाक बस हादसे की जांच करवाएगी सरकार, बनाई गई अधिकारियों कमेटी





