अमेठी, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जनपद अमेठी में देर रात 50,000 रुपये का इनामी शातिर अंतर्जनपदीय बदमाश मनीष यादव उर्फ गणेश यादव उर्फ मिंटू पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया. उसके बाएं पैर में गोली लगी है. बदमाश मुख्य रूप से गौ तस्करी की वारदातों में शामिल रहता था. रात क़रीब दो बजे मुखबिर की सूचना पर स्वाट व सर्विलांस टीम और थाना रामगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बैर घाट के पास बदमाश से आमना-सामना हो गया.
जिले के अपर Superintendent of Police ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने Saturday को बताया कि मौके से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस 315 बोर का तथा गौ तस्करी में प्रयुक्त की जाने वाली एक मोटरसाइकिल बरामद की है. घायल बदमाश मनीष यादव पुत्र शिवलाल मूल रूप से कैथा थाना अलीनगर जनपद चंदौली का निवासी है. उसके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे पूर्व में ही दर्ज हैं और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like
मशहूर शेफ संजीव कपूर ने याद किया अपने करियर का सुनहरा सफर
मैं चिंकी और मिंकी के साथ कोई संपर्क नहीं रखना चाहती: 'छोरिया चली गांव' फेम कृष्णा श्रॉफ
नवी मुंबई एयरपोर्ट: नई उड़ानें और बेहतर कनेक्टिविटी का वादा
राजराजेश्वरी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
बाल विवाह का दावा साबित न होने पर तलाक का प्रार्थना पत्र खारिज