उदयपुर, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News). पुलिस थाना झाड़ोल ने म्यूल अकाउंट नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक खाताधारक को गिरफ्तार किया है, जो साइबर फ्रॉड से प्राप्त राशि के लिए अपना बैंक अकाउंट उपलब्ध कराता था.
टीम ने तकनीकी आधार पर पकड़ा आरोपी
पुलिस मुख्यालय, Rajasthan द्वारा म्यूल अकाउंट्स पर कार्रवाई के अभियान के तहत उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल तथा पुलिस उप अधीक्षक (वृत झाड़ोल) नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में थाना अधिकारी फैलीराम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई.
टीम ने बैंकों से रिकॉर्ड जुटाकर तकनीकी आधार पर पता लगाया कि आरोपी विक्रम सिंह पुत्र सोहन सिंह, निवासी नयाघर, खाखराखेड़ा थाना झाड़ोल (हाल निवासी कोल्यारी थाना फलासिया, उदयपुर) साइबर फ्रॉड में उपयोग किए गए खाते का धारक है. उसे डिटेन कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया.
अन्य मामलों के खुलासे की संभावना
पुलिस का कहना है कि आरोपी सक्रिय अपराधी है और उससे पूछताछ में साइबर अपराध से जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है. मुल्ज़िम से गहन एवं मनोवैज्ञानिक तकनीकों से पूछताछ जारी है.
You may also like
पीओके भारत का हिस्सा, सरकार कराए उसे कब्जा मुक्त : डॉ. एसटी हसन
'होमबाउंड' अभिनेता विशाल जेठवा ने अंग्रेजी भाषा के संघर्षों पर की बात, साझा किया अपना अनुभव
जिस दिन अभिषेक पूरे 20 ओवरों तक टिक जाएं, 200 रन बना सकते हैं : योगराज सिंह
रुक्मिणी वसंत ने बताया 'कांतारा: चैप्टर 1' में कैसा है उनका किरदार
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं ऋषभ पंत