Next Story
Newszop

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए

Send Push

मुंबई, 23 मई . गढ़चिरौली जिले के नेलगुंडा इलाके में इंद्रावती नदी के तट के पास शुक्रवार को सी-60 कमांडो पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए. पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और माओवादी साहित्य बरामद किया है. अभी तक मारे गए माओवादियों की पहचान नहीं की जा सकी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नेलगुंडा इलाके में इंद्रावती नदी के तट के पास गुरुवार को माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इसी वजह से एक दर्जन सी-60 पार्टियों (300 कमांडो) और सीआरपीएफ की एक टीम ने गुरुवार को ही भारी बारिश के बीच कवांडे और नेलगुंडा इलाकों से इंद्रावती नदी के तट तलाश मुहिम शुरू की थी. इसके तहत ही शुक्रवार की सुबह जब घेराबंदी की जा रही थी, तभी माओवादियों ने सी-60 कमांडो पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके कारण सुरक्षा बलों ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई की.

मौके पर करीब दो घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही और बाद में सुरक्षा बलों की तलाशी में चार माओवादियों के शव बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने मौके से एक स्वचालित सेल्फ-लोडिंग राइफल, दो .303 राइफल, एक भारमार बंदूक, वॉकी-टॉकी, कैंपिंग सामग्री और नक्सली साहित्य समेत अन्य सामान बरामद किया है. महाराष्ट्र में यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ से सटे इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा उनके शीर्ष नेता बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराने के दो दिन बाद हुई है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

—————

यादव

Loving Newspoint? Download the app now