प्रयागराज,24 अप्रैल . शाहगंज थाने की पुलिस टीम की प्रभावी पैरवी करने से वर्ष 2008 में हत्या मामले के आरोपी को न्यायालय ने गुरुवार को आजीवन कारावास एवं 22 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया.
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि थाना शाहगंज में वर्ष 2008 धारा 302/201/34 के तहत. शाहगंज थाना क्षेत्र के पानदरीबा निवासी श्रवण कुमार दुबे पुत्र श्याम लाल दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.
पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन के तपहत पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ने अभियोग की समुचित पैरवी करते हुए साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को न्यायालय में समय से प्रस्तुत कराकर गवाही करवाने में सफल हो गई.
न्यायालय एडीजे कक्ष संख्या- 21 प्रयागराज ने 24 अप्रैल को दोषसिद्ध करते हुये धारा 302 भारतीय दण्ड विधान में आजीवन कारावास व 20 हजार रुपये के अर्थदण्ड एवं धारा 201 भा.द.वि. में 3 वर्ष के कठोर कारावास व 02 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया .
इस मामले की ए.डी.जी.सी. मारुत्यानन्द मिश्रा और उप निरीक्षक नन्द लाल यादव मानीटरिंग सेल क्राइम ब्रान्च कमिश्नरेट प्रयागराज और शाहगंज थाने के सिपाही अमित कुमार थाना शाहगंज ने अथक प्रयास करके सजा दिलाने में कामयाब हो गए.
—————
/ रामबहादुर पाल
You may also like
जिन घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है ♩
ग्राम पंचायतों की लोकतंत्र में है महत्वपूर्ण भूमिका : प्रेमावती
चित्रकूट मंडल की महिला प्रतिनिधियों की कार्यशाला और महिला कारागार का निरीक्षण
कैण्डल मार्च निकाल कर दी शहीदों को श्रृद्धांजलि
दो शातिर ठग गिरफ्तार, बड़े नेताओं का नाम लेकर कर रहे थे धोखाधड़ी