Next Story
Newszop

शिवपुरी : कांग्रेस ने आतंकवाद का पुतला जलाया, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए

Send Push

शिवपुरी, 24 अप्रैल . शिवपुरी में कांग्रेस ने गुरुवार को आतंकवाद का पुतला जलाया है और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों की याद में शहर के माधव चौक पर केंडल मार्च निकाला. कार्यक्रम में आतंकी घटना की निंदा करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया गया. कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया गया और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

शिवपुरी में इस प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस प्रभारी और जौरा विधायक पंकज उपाध्याय, सह प्रभारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह कुशवाहा, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा, पूर्व नगर पालिका के उपाध्यक्ष एपीएस चौहान, पूर्व विधायक गणेशराम गौतम, वीरेंद्र रघुवंशी और प्रागीलाल जाटव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामकुमार सिंह यादव, भारत सिंह रावत, मोहित अग्रवाल, अनिल कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह यादव बदरवास, राजू गुर्जर, अशोक शर्मा कोलारस, रामू यादव दिनारा, लक्ष्मण रावत, मनोज लाला, मानसिंह फौजी आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसके अलावा यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल सहित कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए. पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और जनजाति विभाग के सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. शहर काजी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और शांति, सौहार्द बनाए रखने की अपील की.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा कि बार-बार हो रहे आतंकी हमले देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं. उन्होंने केंद्र की विदेश नीति को विफल बताते हुए कहा कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए अब सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

/ रंजीत गुप्ता

Loving Newspoint? Download the app now