मोहम्मद सिराज ने लिए 3 विकेट
अहमदाबाद, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और लंच तक मेहमान टीम ने केवल 90 रनों पर 5 विकेट खो दिए. Captain रोस्टन चेज 22 रन बनाकर नाबाद हैं.
इस मैच में वेस्टइंडीज के Captain रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले Batsman ी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती झटके दिए और विंडीज टीम ने 40 रन पर चार विकेट खो दिए. सिराज ने तेग नारायण चंद्रपॉल (00), एलिक एथानाज (12) और ब्रैंडन किंग (13) को पवेलियन भेजा, जबकि जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल (08) को अपना शिकार बनाया.
इसके बाद शाई होप (26) ने चेज के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 90 रन तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर कुलदीप यादव ने होप को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को 5वाँ झटका दिया. होप के आउट होने के बाद लंच की घोषणा कर दी गई.
भारत की ओर से सिराज ने 3, बुमराह और कुलदीप यादव ने 1- 1 विकेट लिया.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
सहेली के प्यार में औरत से बना` मर्द लेकिन हो गई बड़ी गड़बड़ माथा पीट रहे दोनों
बेटे को हो गया 'मम्मी' से प्यार` मां थी भागने को तैयार कहा- चलो चलते हैं! फिर रात के अंधेरे में…
तेज प्रताप ने छोटे भाई तेजस्वी यादव को दी नसीहत, कहा- उन्हें मर्यादा समझनी चाहिए
विजयादशमी पर असुर जनजाति का शोक, झारखंड-बंगाल में अलग परंपरा
एक ट्रक ड्राइवर की बहादुरी: कैसे उसने एक लड़की की जान बचाई