हिसार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के दयानंद कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग की
ओर से विशेष प्रेजेंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने अत्याधुनिक
तकनीकों पर आधारित विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों
को नवाचार और तकनीकी शोध के प्रति प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मंगलवार काे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस),
मशीन लर्निंग तथा क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे जटिल विषयों पर रोचक एवं सूचनाप्रद पावरपॉइंट
प्रस्तुतियां दीं। उनकी प्रस्तुतियों से यह स्पष्ट हुआ कि वे तकनीकी समझ, नवाचार और
विश्लेषण क्षमता में दक्ष हैं और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम
का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने किया, जिनका स्वागत कंप्यूटर
साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार ने किया। प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने कहा कि आज का युग तकनीकी क्रांति का है
और एआई, मशीन लर्निंग तथा क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्र न केवल आज बल्कि आने वाले
दशकों में भी प्रमुख भूमिका निभाएंगे। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे इन क्षेत्रों में
गहन अध्ययन करें और अनुसंधान की दिशा में आगे बढ़ें।
कार्यक्रम का मूल्यांकन करने के लिए निर्णायक मंडल में प्रोफेसर शालू रानी,
सविता मैडम, तथा मीनू मैडम उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्रों की सराहना करते हुए उन्हें
उपयोगी सुझाव भी प्रदान किए। एसोसिएशन इंचार्ज प्रो. शालू रानी ने कार्यक्रम के सफल
आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का आभार
व्यक्त करती हैं, जिन्होंने इतनी मेहनत और लगन से इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस तरह
की गतिविधियां छात्रों के समग्र विकास में सहायक होती हैं। भविष्य में भी छात्रों की
इसी उत्साहपूर्ण भागीदारी की अपेक्षा रहेगी।
इस अवसर पर विभाग के अन्य शिक्षकगण डॉ. कंवलप्रीत, मीनाक्षी मैडम, पुष्पा मैडम,
मनीषा मैडम, पूजा मैडम, सोनिया मैडम, मोनिका मैडम, रीतु मैडम तथा कनिका मैडम सहित बड़ी
संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले
विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम स्थान बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा
नव्या ने और बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र जतिन ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। द्वितीय
स्थान अंशुल को मिला, जबकि तृतीय स्थान बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा रिया ने प्राप्त
किया। इसके अतिरिक्त, प्रोत्साहन पुरस्कार बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र संजीव कुमार को
प्रदान किया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी से ट्रंप कुछ हफ्तों में कर सकते हैं टैरिफ पर बात
बाइक सवार अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक को गोली मारी, रंगदारी की धमकी दी
पंडित सुरेश पांडेय से जानें आखिर क्यों पितृ, मातृ, ऋषि और देव ऋण चुकाना है जरूरी?
बेड पर सो रहे 9 महीने के भाई और 11 साल की बहन को सांप ने काटा, रातभर झाड़-फूंक कराते रहे मां-बाप, दोनों की मौत
राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना में गड़बड़ी, अपात्र परिवारों ने किया राशन का गबन