लखनऊ, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश टी20 लीग के पांचवें मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेरठ मेवरिक्स को 5 विकेट से पटखनी दी। मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बनाए, जिसे लखनऊ ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मावेरिक्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज समर्थ चिकारा ने 32 रन (24 गेंद, 7 चौके) की तेज पारी खेली। वहीं मयंक कौशिक ने 25 रन, जबकि कप्तान रिंकू सिंह ने 23 रन का योगदान दिया। इसी प्रकार जैद अंसारी और यश गर्ग ने क्रमशः 22-22 रन बनाए।
लखनऊ की ओर से गेंदबाजी में पार्थ सिंह और कप्तान विवेक निगम ने 2-2 विकेट झटके।
151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन आदित्य यादव (62 रन, 51 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) और मुहम्मद सैफ (55 रन, 33 गेंद, 7 चौके, 2 छक्के) की शानदार पारियों ने मैच का पासा पलट दिया। आखिर में कप्तान विवेक निगम ने नाबाद 9 रन बनाकर टीम को 18.3 ओवर में ही जीत दिला दी।
मेरठ के लिए गेंदबाजी में यश गर्ग ने 3 विकेट हासिल किए, लेकिन उनकी मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
India-China: पीएम मोदी और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच हुई मुलाकात, दिया SCO समिट में आने का न्योता
प्रधानमंत्री हों या मुख्यमंत्री... इतने दिन रहे जेल में तो छोडऩा होगा पद, संसद में पेश होने जा रहे हैं ये तीन विधेयक
मुगलों से बचने के लिए हिंदु महिलाएं पहनती थी ये चीजˈ डर के मारे मुगल छूते तक नहीं थे
राजस्थान: पत्नी और जीजा ने रचा खौफनाक खेल, पति की हत्या कर हुए फरार
CSIR-UGC NET जून 2025 के लिए अंतिम उत्तर कुंजी जारी