Next Story
Newszop

इंदौरः मंत्री सिलावट के प्रयासों से 3054 मरीजों को मिली 16 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता

Send Push

इंदौर, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को गंभीर बीमारियों के इलाज में अब बड़ी राहत मिली है। जल संसाधन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक तुलसीराम सिलावट के निरंतर प्रयासों से मुख्यमंत्री बीमारी सहायता योजना के तहत अब तक 3054 हितग्राहियों को 16 करोड़ 52 लाख 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिली है।

मंत्री सिलावट ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोग अक्सर गंभीर बीमारी आने पर महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा पाते। ऐसे समय पर मुख्यमंत्री बीमारी सहायता योजना जीवनदायिनी साबित हुई है। इस सहायता से मरीजों को न केवल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध हुईं, बल्कि परिवारों को भी आर्थिक संबल और आत्मविश्वास मिला है।

जनवरी 2019 से अगस्त 2025 तक सांवेर क्षेत्र के हजारों मरीजों को इस योजना का लाभ मिला है। मंत्री सिलावट ने कहा कि जब किसी गरीब परिवार पर बीमारी का संकट आता है तो उसका सबसे बड़ा सहारा यह योजना ही बनती है। सरकार हर ज़रूरतमंद के साथ खड़ी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now