राजगढ़, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में भोपाल बाइपास चौराह स्थित ओवरब्रिज के समीप Saturday रात 10ः30 बजे इंदौर से मथुरा जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की.
जानकारी के अनुसार हाइवे स्थित भोपाल बाइपास चौराहा के समीप ओवरब्रिज के नीचे इंदौर से मथुरा जा रही कार क्रमांक एमपी 09 एमबी 8812 अनियंत्रित होकर चार पलटी खा गई. हादसे में चेतन(30)पुत्र रंभूदयाल मालवीय निवासी इंदौर, दुर्गेश मालवीय(25)साल निवासी इंदौर, छोटे जाटव (25)साल निवासी इंदौर और लक्की पटेरिया(20) साल निवासी इंदौर घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे डायल 112 के स्टाफ ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद लक्की पटेरिया निवासी इंदौर को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रुप से घायल तीन युवकों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर किया गया है. बताया गया है कि कार सवार युवक इंदौर से मथुरा जा रहे थे, इसी दौरान भोपाल बाइपास चौराहा के समीप ट्रक को बचाने के फेर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई,जिसमें एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

अलकायदा इंडियन चीफ आसिम उमर के जिहादी भाषण, यूपी में बड़ी आतंकी प्लानिंग में था बिलाल, ATS से उगल रहा सारे राज

हमारा लक्ष्य भारत को दुनिया का सबसे सस्टेनेबल इंटेलिजेंस हब बनाना है: गौतम अदाणी

विश्व कप 2025 जीत के बाद महिला क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू में भारी उछाल, पढ़ें बड़ी खबर

VIDEO: Jacob Duffy ने पकड़ा Shamar Springer का हैरतअंगेज कैच, देखने लायक था Romario Shepherd का रिएक्शन

सास-ससुर सेˈ दिन-रात झगड़ती थी बहूएं गांव वालों ने उठाया ऐसा कदम अब दिन-रात करती है सेवा﹒





