दमोह, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के दमोह नगर में पशु वध को लेकर तनाव के हालात बने रहे. शुक्रवार की शाम नगर में चमन चौक से लेकर पुराना थाना,घंटाघर एवं कोतवाली परिसर में बडी तादाद में लोगों ने एकत्रित होकर विरोध प्रकट किया. इस दौरान पशु वध को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए.
दरअसल, गौ सेवकों को सूचना मिली कि कसाई मंडी में पशु वध किया जा रहा है जिसके बाद बड़ी संख्या में गौ सेवक कसाई मंडी पहुंचे इसके बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए गौ सेवकों पर हमला किया गया. इसके बाद उन्होंने पुराने थाने पर जाम लगा दिया पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम हटाया गया इस मामले में दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक भैंस की बच्चे पडा का वध किया गया है. पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं. आरोपियों को चिंहित कर लिया गया है जल्द ही हम उनको गिरफतार कर लेंगे. लगभग 3 घंटे तक नगर में तनाव की स्थिति बनी रही लेकिन प्रशासन और पुलिस की सूझबूझता से मामला फिलहाल शांत हो गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
You may also like

ईशा मालवीय ने 'पॉइजन बेबी' पर किया ऐसा जबरा डांस, लोग बोले- रश्मिका की जगह तुम होतीं, 'थामा' के मेकर्स भी मुरीद

इमिग्रेशन पर ज्ञान दे रहे थे JD वेंस, भारतवंशी छात्रा ने दिखाया आईना, पूछा- 'हमें फिर क्यों दिखाते हो सपने'

केरल के बिशप को जान से मारने की धमकी, पुलिस बोली- सांप्रदायिक तनाव भड़काना मकसद

टेक्नोलाॅजी के नए 'चेंजमेकर', IIIT-दिल्ली में 780 को मिली डिग्री, BTech-MTech स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल

2ˈ रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो﹒




