इंदौर, 02 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के इंदौर शहर स्थित देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर इन दिनों रेलवे स्टेशन जैसे हालात बन रहे हैं. यहां कुछ दिनों पहले लागू हुए विंटर शेड्यूल के बाद से सुबह के समय यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. sunday को भी सुबह यहां भारी भीड़ उमड़ी, जिसकी वजह से सिक्योरिटी गेट तक लंबी कतारें लग गईं. भीड़ में फंसे कई यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एयरपोर्ट की अव्यवस्था और भीड़ की तस्वीरें साझा कर एयरपोर्ट अथॉरिटी से सुधार की मांग की है.
दरअसल, विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद सुबह 8 से 10 बजे के बीच पांच घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरती हैं. इसके चलते टर्मिनल पर करीब 1000 यात्रियों का दबाव रहता है. इस वजह से एंट्री गेट और सिक्योरिटी चेकिंग काउंटरों पर लंबी कतारें लग रही हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर हालात रेलवे स्टेशन जैसे हो जाते हैं. यहां तीन एंट्री गेट हैं, दो पुरुषों के लिए और एक महिलाओं के लिए. प्रत्येक यात्री को एक-एक कर जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जिससे लंबा इंतजार करना पड़ता है.
यात्रियों का कहना है कि सीमित सिक्योरिटी गेट और कम अधिकारियों के कारण जांच प्रक्रिया में 20 से 30 मिनट तक का समय लग रहा है, जिससे कई बार बोर्डिंग में देरी का खतरा भी बना रहता है. हाल ही में एक यात्री ने इस भीड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एविएशन मंत्री राममोहन नायडू और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को टैग कर शिकायत की थी.
इस संबंध में एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि पहले इंदौर एयरपोर्ट से रात 10:10 बजे उड़ने वाली अंतरराष्ट्रीय (इंदौर–शारजाह) फ्लाइट अब सुबह 9:25 बजे उड़ती है. इसके चलते इंटरनेशनल डिपार्चर एरिया सुबह के समय केवल विदेशी उड़ान के यात्रियों के लिए रिजर्व रहता है. पहले इस क्षेत्र के उपयोग से भीड़ नियंत्रण में रहती थी. शारजाह फ्लाइट के चलते इंटरनेशनल डिपार्चर एरिया का उपयोग घरेलू यात्रियों के लिए नहीं किया जा सकता. इससे घरेलू यात्रियों को अब केवल डोमेस्टिक डिपार्चर एरिया से गुजरना पड़ता है, जिससे वहां अत्यधिक भीड़ होने लगी है. अधिकारिरयों का कहना है कि अब भीड़ नियंत्रण के लिए ट्रे और स्टाफ की संख्या बढ़ाई जा रही है.
इंदौर एयरपोर्ट से अब 90 से अधिक उड़ानें प्रतिदिनविंटर शेड्यूल लागू होने के बाद इस बार इंदौर एयरपोर्ट से प्रति दिन आने-जाने वाली उड़ानों की संख्या 90 से अधिक हो गई है. अब औसतन 11,500 यात्री प्रतिदिन फ्लाइट से सफर कर रहे हैं. इसके अलावा, गोवा के लिए दो नई उड़ानों का संचालन भी शुरू किया गया है. पहले यहां से 82 उड़ानें प्रतिदिन संचालित होती थीं और करीब 10,000 यात्री रोजाना यात्रा करते थे.
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, उड़ानों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ यात्री संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है और आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की संभावना है. इंदौर–शारजाह के बीच चलने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान अब सप्ताह के सातों दिन संचालित की जा रही है, जिससे विदेशी यात्रियों को सुविधा मिली है, लेकिन घरेलू यात्रियों के लिए भीड़ की समस्या बढ़ गई है.______________
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

चित्रकूट में रोडवेज बस और बोलेरो में भीषण टक्कर, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत, चार घायल

Mumbai: नरीमन पॉइंट से विरार सिर्फ 35 से 40 मिनट पहुंचेंगे, कोस्टल रोड प्रोजेक्ट पर पीयूष गोयल ने दिया बड़ा अपडेट

गुरबाज, जादरान का अर्धशतक, अफगानिस्तान ने तीसरे टी20 में जिम्बाब्वे को 9 रन से हराया

OPEC+ Oil Output: एक और अग्निपरीक्षा... 8 देशों ने मिलकर लिया ऐसा फैसला जिसका भारत पर होगा सीधा असर, क्यों बढ़ी टेंशन?

सम्राट विक्रमादित्य ने न्याय, शौर्य व सुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया: मुख्यमंत्री डॉ यादव




