अमेठी, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र में चक देहरामऊ मजरे केसरिया सलेमपुर गांव में एक दलित मजदूर द्वारा अपने मेहनत की मजदूरी मांगने पर दबंग युवक शुभम सिंह ने पीट दिया था. जिससे Saturday को उसकी मौत हो गई है. पुलिस शुभम सिंह की तलाश में जुटी हुई थी. इसी बीच फुर्सतगंज पुलिस ने आरोपित शुभम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
उल्लेखनीय है कि अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चक देहरामऊ मजरे केसरिया सलेमपुर गांव निवासी हौसिला प्रसाद (45) पुत्र रामपाल को बीते 26 अक्टूबर को सराय महेशा गांव के दबंग युवक शुभम सिंह पुत्र जगरूप सिंह ट्रैक्टर में मिट्टी भरवाने के लिए अपने साथ ले गया था. पूरे दिन मेहनत कराने के बाद जब हौसिला ने शाम को अपनी मजदूरी मांगी तो शुभम सिंह ने पैसे देने से इनकार कर दिया. आरोप है कि शुभम सिंह ने कहा— “चलो तुम्हें दारू पिलाता हूं,” और जब हौसिला पैसे की मांग पर अड़ा रहा तो शुभम सिंह ने उसे लात-घूंसों और डंडों से इस कदर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया कि हौसिला की रीढ़ की हड्डी टूट गई. मौके पर मौजूद दो अन्य लोग उसे रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन शुभम सिंह नहीं माना. पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल मजदूर हौसिला को शुभम ने उसके घर के बाहर फेंककर फरार हो गया. परिजनों ने बताया कि घायल अवस्था में हौसिला को रायबरेली, मुंशीगंज (अमेठी) और लखनऊ के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने हर जगह जवाब दे दिया. आखिरकार परिवारजन उसे घर लेकर लौट आए, जहां Saturday सुबह उसकी मौत हो गई.
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलोई दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों की ओर से पहले ही थाने में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर थाना फुरसतगंज में 30 अक्टूबर को एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. अब हौसिला प्रसाद की मृत्यु होने के बाद धाराओं को तरमीम कर दिया गया है. यही नहीं फरार आरोपी शुभम सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने में जुटी हुई है, सीओ ने कहा कि परिजनों को आश्वस्त किया गया है कि न्याय में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

Kartik Purnima 2025 Date : कार्तिक पूर्णिमा का व्रत कब है 4 या 5 नवंबर, जानें सही तारीख, महत्व और पूजा विधि

दक्षिण के अभिनेताओं ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई, बोले-यह जीत हर उस लड़की की, जिसने सपना देखने की हिम्मत की

इंदिरा गांधी की समाधि पर क्यों रखा गया है ये 25 टन का पत्थर? ये है इसकी पूरी कहानी..!,

जोधपुर सड़क हादसा : शिक्षा मंत्री दिलावर ने विपक्ष पर राजनीति करने का लगाया आरोप, कहा- पीड़ितों को हर संभव मदद करेगी सरकार

विश्व कप हारकर भी 140 करोड़ भारतीयों का दिल जीत ले गई साउथ अफ्रीकन कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट, दिया ये भावुक बयान





