हरिद्वार, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी आज हर की पैड़ी के आसपास के बाजारों में जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम के तहत दुकानदारों से संपर्क करने पहुंचे. इस दौरान Chief Minister पुष्कर सिंह धामी का विरोध करने के लिए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने Chief Minister धामी गौ बैक, कारिडोर पर जवाब दो, जीएसटी की लूट का हिसाब दो, के नारे लगाते हुए हरिद्वार मंडी चौक से हरकी पैड़ी की तरफ कूच किया.
कांग्रेसियों को रोकते हुए पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लाइन ले गई. गिरफ्तारी के दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि धामी सरकार पूरी तरह फेल हो गई है. लगातार पेपर लीक की घटनाएं हो रही है और सरकार तमाशबीन बनी हुई है. उन्होंने कहा कि जब तक धामी सरकार पेपर लीक मामले की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच नहीं करती, कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.
उन्होंने कहा कि आज Chief Minister धामी जीएसटी छूट के नाम कर हरिद्वार की भोली भाली जनता को गुमराह करने आ गए, लेकिन भाजपा की सरकारों ने 2017 से अब तक जीएसटी के नाम पर देश की गरीब जनता से 127 लाख करोड़ की लूट की है, उसका जवाब और हिसाब कौन देगा? इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि हरिद्वार कॉरिडोर पर भी धामी को हरिद्वार के व्यापारियों को जवाब देना होगा.
पूर्व पार्षद राजीव भार्गव और मध्य हरिद्वार के ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, पेपर लीक होने से युवाओं में भारी आक्रोश है. कॉरिडोर को लेकर हरिद्वार के व्यापारियों में भाजपा के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामलों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता से साफ है पेपर माफियाओं को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है.
जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस कैश खुराना और महानगर अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस तुषार कपिल ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है अपराधियों में सरकार का खौफ खत्म हो गया है. धामी सरकार की धीमी गति की वजह से पेपर माफियाओं के हौसले बुलंद हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में Uttarakhand के नौजवान भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे.
पार्षद हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, पार्षद विवेक भूषण विक्की, पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ, अजय गिरी, पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस नितिन तेश्वर आदि ने भी रोष व्यक्त किया. गिरफ्तारी देने वालों में यूथ कांग्रेस महासचिव शुभम जोशी, अनंत पाण्डेय, मोहित गर्ग, मोहित अरोड़ा, सत्यम शर्मा, राधेश्याम राठौड़, गौरव गोस्वामी, विपुल गोस्वामी आदि शामिल रहे.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Electrolyte Boost: काला नमक वाला नींबू पानी देगा गर्मी से Instant Relief
नई तकनीकी वीडियो सामग्री का आगाज़
IND vs WI 2025: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले नेट्स पर पसीना बहाती दिखी टीम इंडिया, बुमराह, कुलदीप और अक्षर को मिला आराम
सुशीला कार्की की अंतरिम सरकार पर भड़की नेपाली कांग्रेस पार्टी, बदले की राजनीति न करने की दी चेतावनी
अनुपम खेर ने इटली के काउंसल जनरल से की मुलाकात, साझा किया अनुभव