रायपुर: छत्तीसगढ़ में सूरज की तेज किरणें और गर्म हवा शरीर को झुलसा रही हैं। रायपुर, भिलाई-दुर्ग, राजनांदगांव में तेज गर्मी पड़ रही है। 21 अप्रैल को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायपुर में 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने तापमान 44 डिग्री तक पहुंचे की संभावना जताई है। इसके साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ में दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में हीटवेव की संभावना जताई है। लू चलने का यह अलर्ट 48 घंटों के लिए जारी किया गया है।
पारा 42-44 डिग्री रहने के आसार
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आने वाले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी हो सकती है। विशेष रूप से मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, महासमुंद, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली में अगले 5 दिनों तक तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 4 दिनों तक लू चलने की आशंका जताई गई है।
23 से 25 अप्रैल तक लू की संभावना
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश में उत्तर पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है। उत्तर छत्तीसगढ़ और उससे लगे जिलों में ग्रीष्म लहर चलने और मध्य छत्तीसगढ़ में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बने रहने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। अगले 4 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है तथा 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर लू चलने की संभावना है।
सुबह तेज गर्मी और शाम को बारिश
पिछले पखवाड़ेभर से मौसम में लगातार बदलाव दिखने को मिल रहा था। सुबह तेज गर्मी पड़ती थी तो शाम को मौसम सुहाना हो जा रहा था। मौसम विभाग द्वारा पिछले 10 दिनों से कई जिलों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा था। पखवाड़ेभर के दौरान सरगुजा और बस्तर संभाग में हल्की से मध्यम वर्षा रिकार्ड किया गया। वहीं दुर्ग, रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, महासमुंद, धमतरी, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान आदि जिलों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी हुई। दुर्ग जिले में ओलावृष्टि भी हुई थी। अब मौसम साफ होने से तेज गर्मी पड़ रही है।
The post appeared first on .
You may also like
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित की, अटारी बॉर्डर भी बंद
पंजाब : कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बरनाला अनाज मंडी का दौरा कर गेंहू खरीद प्रबंधन का लिया जायजा
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता
सैमसंग वियतनाम से भारत ला सकती है मैन्युफैक्चरिंग, अमेरिकी टैरिफ से बचने की तैयारी?
विश्व बैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान घटा दिया है, क्यों? सीखना