इंटरनेट डेस्क। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर लेह में हुई हिंसक झड़पों में चार नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं इन झड़पों में 70 से ज्यादा घायल हुए। यहां पर कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस की ओर से पूर्ण बंद के आह्वान गया गया है, जिससे कारगिल में जनजीवन थम-सा गया है। खबरों के अनुसार, शांति बहाली के लिए लद्दाख प्रशासन की ओर से यहां पर इंटरनेट सेवा को भी बंद कर गई है।
वहीं गत बुधवार हुई हिंसा झपड़ों को लेकर पुलिस ने कांग्रेस काउंसलर सहित 50 लोगों को हिरासत में लिया है। यहां पर उपराज्यपाल ने पुलिस को हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत यहां पर गिरफ्तारी का सिलसिला अभी भी जारी है। खबरों के अनुसार, कारगिल में दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजारों को बंद कर दिया गया।
वहीं बुरो, सांकू, पनिखर, पदुम, ट्रेस्पोन और आसपास के क्षेत्रों में पूर्ण बंद की जानकारियां मिली है। लेह में जारी सख्त कर्फ्यू के बीच बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए। लोगों की आवाजाही पर कड़ी पाबंदी लगाई जा चुकी है। सुरक्षा बालों की ओर से कर्फ्यू के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दे दी गई है।
PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पावरप्ले में 3 ओवर गेंदबाजी पर बुमराह बोले- यह मेरे लिए बिल्कुल नया, इसकी आदत नहीं
एशिया कप 2025 फ़ाइनल: साहिबज़ादा फ़रहान फिफ्टी लगाकर आउट हुए, भारत को पहला विकेट मिला
तेजस्वी यादव ने पकड़ा NDA के 'दलित विरोधी' फैक्टर वाला कमजोर नब्ज! JDU और बीजेपी में बेचैनी, कांग्रेस क्यों हुई हैरान?
Oil Output Hike: अगले संडे ऐसा क्या होने वाला है? रूस समेत 21 देशों का बड़ा प्लान, भारत पर होगा सीधा असर
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में महिला रोजगार योजना का शुभारंभ किया