इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोगों को अभी भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में आगामी दो सप्ताह मानसून एक्टिव रहने का अनुमान है। इसी के तहत आज भी प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में अगले महीने की दस तारीख तक औसत से ज्यादा बरसात होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से दक्षिण- पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हो सकती है। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी 31 अगस्त तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। सितंबर के पहले सप्ताह में सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। गुरुवार को राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई। सलूंबर के झल्लारा थाना क्षेत्र में स्कूल जा रहे टीचर बाइक समेत नदी में बह गए।
सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.7 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग ने गुरुवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्दड किया। वहीं राजधानी जयपुर में 26.1 डिग्री, पिलानी में 25.3 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 27.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.4 डिग्री, बाड़मेर में 27.8 डिग्री, जैसलमेर में 26.6 डिग्री, जोधपुर में 23.9 डिग्री, बीकानेर में 26.6 डिग्री, चूरू में 26.9 डिग्री और श्री गंगानगर में 28.1 डिग्री, नागौर में 25.4 डिग्री, डूंगरपुर में 24.4 में डिग्री, जालौर में 25.2 डिग्री, करौली में 26.8 डिग्री और दौसा में 26.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान गुरुवार को मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया।
PC:newstak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
3 खिलाड़ी जिनकी होती थी विराट कोहली से तुलना, लेकिन अब जी रहे हैं गुमनाम जिंदगी
धोखा देने वालों को क्यों बोलते हैं 420? जानें इसके पीछे की रोचक वजह`
Mahindra Thar vs Force Gurkha : डिज़ाइन, आराम और पावर, जानें किसमें है बढ़त
नींद में गलती से दबा बटन बैंक क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे`
Rajasthan SI Exam Scam: प्रशिक्षु एसआई बिजेंद्र की संलिप्तता से बेनकाब हुआ नकल गिरोह, भर्ती प्रक्रिया पर सवाल