इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों बारिश आफत का कारण बनी हुई है। इसने प्रदेश के कई जिलों में आमजन की परेशानियां बढ़ा दी है। भारी बारिश के कारण प्रदेश के जिलों में हालात बाढ़ से हो गए हैं। प्रदेश वासियों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में तेज बारिश का दौर 27 अगस्त तक जारी रहने की संभावना जताई है।
विभाग की ओर से आज सिरोही, राजसमंद, उदयपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए राजधानी जयपुर सहित 19 जिलों में कहीं एक तो कहीं दो तो कहीं तीन दिन की स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।
उदयपुर में चार लोगों की हुई मौत
बारिश के कारण कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। नागौर के बच्चाखाडा में मकान ढहने से 2 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं उदयपुर के डबोक में रविवार को कुंवारी माइंस में भरे पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। झालावाड़ में कालीसिंध नदी की पुलिया पर एक के कार तेज बहाव में बहने से 2 की मौत हो गई, जबकि एक टीचर समेत 2 लापता हैं।
बाड़मेर में 37.0 डिग्री सेल्सियस तापमान हुआ रिकॉर्ड
मौसम विभाग की ओर से सर्वाधिक अधिकतम तापमान रविवार को बाड़मेर में 37.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं राजधानी जयपुर में 30.6 डिग्री, सीकर में 29.7 डिग्री, कोटा में 31.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 32.8 डिग्री, जैसलमेर में 36.2 डिग्री, जोधपुर में 30.6 डिग्री, बीकानेर में 28.2 डिग्री, चूरू में 30.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 28.2 डिग्री, अजमेर में 28.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 26.4, नागौर में 25.4 डिग्री, डूंगरपुर में 27.2 में डिग्री, जालौर में 33.1 डिग्री, सिरोही में 25.0 डिग्री, करौली में 29.2 डिग्री और दौसा में 30.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रविववार को मौसम विभाग ने रिकॉर्ड किया है।
PC:.indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
अमेरिका में अब ट्रंप के निशाने पर OPT प्रोग्राम! ये खत्म हुआ तो हजारों भारतीयों के भविष्य पर खतरा
1971 युद्ध के दौरान हुए अत्याचारों के लिए माफी की मांग बांग्लादेश-पाकिस्तान संबंधों के आड़े आएगी?
दिल्ली सीएम हमला केस : तीस हजारी कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
इसराइली सेना प्रमुख ने कहा- हमास के साथ डील कर लेनी चाहिए
स्मार्टफ़ोन: क्या पुरानी कॉलिंग स्क्रीन वापस लाई जा सकती है?