इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने अब एक और बड़ा कदम उठा लिया है। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने अब पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच सभी राज्यों से 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित करने को कहा है।
खबरों के अनुसार, गृह मंत्रालय की ओर से देश के सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सर्कुलर भेजा गया है। गृह मंत्रालय ने सर्कुलर में माध्यम से कहा गया कि मॉक ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन, नागरिकों को किसी भी हमले की सूरत में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना और बंकरों व खाइयों की साफ-सफाई शामिल है।
वहीं गृह मंत्रालय ने सर्कुलर में ये भी बताया गया है कि अन्य उपायों में दुर्घटना की स्थिति में ब्लैकआउट के उपाय, अहम संयंत्रों और प्रतिष्ठानों की रक्षा और निकासी योजनाओं का पूर्वाभ्यास करना शामिल है।
भारत सरकार ले चुकी है अब तक कई कड़े फैसले
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमले के बाद से एक बाद एक भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले ले चुकी है। इसी के तहत सरकार ने सिंधु जल समझौता भी निरस्त कर दिया है। भारत की ओर से अब पाकिस्तान के खिलाफ जल्द ही सैन्य कार्रवाई की जा सकती है। पीएम मोदी की ओर से तीनों सेनाओं को अपनी ओर से इस संबंध में खुल छूट दी जा चुकी है।
PC:amarujala
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
सांसदी के बाद पार्टी की कमान भी गई... चुनाव में भद्द पिटने के बाद खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह को एक और झटका
राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में अब 24 घंटे मिलेंगी प्लंबर और इलेक्ट्रीशियन की सुविधाएं, भवन लागत का 2% होगा रखरखाव पर खर्च
वो दासी जिसकी ऑटोमन साम्राज्य के सुल्तान से हुई शादी, आज भी पहचान को लेकर रहस्य बरक़रार
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव से ईरान क्यों है बेचैन?
PM Awas Yojana: आवेदन के लिए इस योजना में से सरकार ने हटाई शर्तें, अब कर सकते हैं आप भी आवेदन