इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार की ओर से पशुपालकों के लिए भी कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं में से एक मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना भी है। जिसके तहत बीमित पशु की मृत्यु पर मिलेंगे 40 हजार रुपए सरकार की दिए जा रहे हैं। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को बीकानेर जिला परिषद सभागार में जिले के सभी गौशाला संचालकों के साथ बैठक के दौरान इस संबंध में जानकारी है। इस दौरान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि आमजन मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना अंतर्गत पशुओं का बीमा करवाएं ताकि पशु की मृत्यु पर 40 हजार का क्लेम ले सकें।
इस साल राज्य सरकार 10 लाख डोज का वितरण करेगी सरकार
पशुपालन एवं गोपालन मंत्री कुमावत ने कहा कि सेक्स सोर्टेड सीमन योजना अंतर्गत इस साल राज्य सरकार 10 लाख डोज का वितरण करेगी। पिछले साल 2 लाख डोज का वितरण किया गया था। इस सीमन की खास बात ये कि इससे बछड़ी पैदा होने की संभावना 90 फीसदी होती है। खास बात ये भी कि केन्द्र सरकार बाजार में 1200 रु. में मिलने वाला यह सीमन 275 रू. में राज्य सरकार को और राज्य सरकार इसमें 75 फीसदी सब्सिडी देकर मात्र 70 रू में किसानों को उपलब्ध करवा रही है।
केन्द्र सरकार से की ये डिमांड
पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने इस दौरान कहा कि सरकार नस्ल सुधार कार्यक्रम के तहत देशी गायों की नस्ल को बढ़ावा दे रही है। ब्राजील की गिर गाय प्रतिदिन 40-50 लीटर दूध का उत्पादन करती है जबकि भारतीय गिर गाय 10-15 लीटर दूध देती है। लिहाजा ब्राजील की गिर नस्ल का 2380 डोज सीमन भारत सरकार से मंगवाया गया था। अब और भी डिमांड भारत सरकार से की गई है जो भविष्य में हमें उपलब्ध होगा।
PC:reuters
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
एशिया कप के लिए श्रेयस अय्यर की जगह बनाई जा सकती थी : आकाश चोपड़ा
चुनाव आयोग भाजपा के महाप्रवक्ता की तरह व्यवहार कर रहा है : पप्पू यादव
बेस्ट क्रेडिट सोसायटी चुनाव में 'ठाकरे ब्रांड' फेल, खाता भी नहीं खोल पाया उत्कर्ष पैनल
बारिश के मौसम में साँपों को रखना है घर से दूर?ˈ तो करें इस चीज़ का छिड़काव, कौसों दूर भागेंगे सांप
Crime : सड़क पर भीख मांग रही एक लड़की के साथ शराब के नशे में सामूहिक बलात्कार, बना लिया वीडियो फिर..