जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के स्थापना दिवस पर बीकानेर में आयोजित महारैली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद बेनीवाल ने राजे को लेकर बड़ी बात कही है।
उन्होंने इस दौरान कहा कि वसुंधरा राजे के खिलाफ लड़ा था तब लोगों ने कहा था कि वसुंधरा राजे आपको कुचल देगी, जेल में डाल देगी तो मैंने कहा कि इनको सात समुंदर पार भेज दूंगा और सात समुंदर पार उसी जगह भेज दिया, जहां उनके दोस्त ललित मोदी हैं, अब भजनलाल की बारी है।
महारैली में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने लोगों से कांग्रेस और बीजेपी को खत्म करने की अपील करते हुए प्रदेश में आरएलपी की सरकार बनाने का आह्वान किया।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि प्रदेश के तमाम लंबित मुद्दों के लिए मैंने संघर्ष किया। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मुझे न तो कोई सत्ता अपनी तरफ मोड़ सकती है, न मेरी कोई रेड तय कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर मैं कमजोर होता और दूसरे मामलों में होता तो अमित शाह और नरेन्द्र मोदी की ईडी-सीबीआई मेरे घर तक आ जाती।
सीएम भजनलाल को लेकर बोल दी है बात
महारैली में हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल पर भी तंज सकते हुए कहा कि जब से भजनलाल आए हैं, अग्निदेवता नाराज हो गए हैं, इनको हटाना बहुत ही आवश्यक है। अगर यह दो साल रहे गए तो प्रदेश की स्थिति बिहार और उत्तर प्रदेश से भी खराब हो जाएगी।
You may also like
 - बेंगलुरु में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का नहीं, फेंकने का चल रहा कैंपेन, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
 - Women's World Cup 2025: 'माँ को फोन कर रोती रहती थी, गहरे मानसिक संघर्ष से गुजरी' – ऐतिहासिक सेमीफाइनल जीत के बाद बोलीं जेमिमा रोड्रिग्स
 - बिहार चुनाव: महुआ में फिर गूंज रही 'बांसुरी', लेकिन अब मैदान बंटा हुआ, जानिए तेज प्रताप के लिए कैसा समीकरण
 - जेमिमा रोड्रिगेज : 2022 विश्व कप में हुईं दरकिनार, वही खिलाड़ी बन गई भारत की 'हीरो'
 - क्या आपके किचन में है नकारात्मकता? जानें वास्तु के अनुसार क्या करें!




