इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए गए। इसी के तहत ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए। हालांकि अब दोनों देशों के बीच युद्धविराम हो चुका है।
इसी बीच राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश का एक बड़ा सीमा क्षेत्र पाकिस्तान बॉर्डर से लगता है। इसे देखते हुए भजनलाल सरकार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है। इसी के तहत अब भजनलाल सरकार ने पाकिस्तानी सिम को राजस्थान में बैन कर दिया गया है।
खबरों ने सरकार की ओर से पाकिस्तान की सीमा से सटे श्रीगंगानगर जिले में पाकिस्तान की लोकल सीम कार्ड के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। अब भजनलाल सरकार की ओर से जैसलमेर में भी पाकिस्तानी सिम कार्ड पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। जैसलमेर जिले की लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है।
जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने दी है ये जानकारी
खबरों के अनुसार, जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है। प्रताप सिंह ने ने बताया कि आतंकी गतिविधियों को रोकने और सुरक्षा कारणों से ये कदम उठाया गया है। जैसलमेर के जिला कलेक्टर ने इस दौरान कहा कि पाक सीमा से सटे इन जिलों पर आतंकी संगठनों द्वारा पाकिस्तान सिम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है, जो भारत के लिए काफी खतरनाक है।
PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
भारत और पाकिस्तान की परमाणु हथियार नीति क्या है और कैसे रखे जाते हैं ये हथियार
Supreme Court On High Courts: सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में लंबित मामलों पर अपनाया सख्त रुख, कहा- इनका आउटपुट देखा जाना चाहिए
UPSSSC PET 2025: ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू
8th Pay Commission Expected Allowance : सियाचिन में तैनात जवानों और अधिकारियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार ₹30,000 से ₹42,500 तक का मासिक भत्ता
डॉ. मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार प्रमुख बनने के बाद पहली बार गृहनगर चटगांव पहुंचे