इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के भीलवाड़ा से हैरन करने वाला मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने अपने पत्नी के मायके से न लौटने पर कुछ ऐसा किया है जो लोगों के लिए सर दर्द बना हुआ है। बता दें की पति का नाम श्यामलाल है और उसकी पत्नी पिछले कुछ महीनो से अपने मायके में ही है। 25 वर्षीय श्यामलाल लगातार अपनी पत्नी को मना कर वापस लाने की कोशिश करता रहा लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। उसके बाद वह मानसिक तनाव का शिकार हो गया और पारिवारिक सफलता के बाद उसने जो कदम उठाया वह अपने आप में चौंकाने वाला है। बता दे कि ऐसा करने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया है।
तनाव में जाकर काट लिया प्राइवेट पार्टइस संबंध में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार लगातार पत्नी को मनाने की कोशिश करने के बाद जब वह नहीं मानी तो तनाव में आकर श्यामलाल ने अपना प्राइवेट पार्ट ही काट लिया। हालांकि इसके बाद वह दर्द से चीखने चिल्लाने लगा और परिवार वालों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। भीलवाड़ा के जिले अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया है। बता दें कि उसकी शादी 2025 में ही ज्ञानगढ़ मैं रहने वाली है क्योंकि के साथ हुई थी। दोनों की शादी के मंत्र 1 महीने बाद वह मायके चली गई और फिर कभी लौट कर ही नहीं आई। इस बात से श्यामलाल को गहरा झटका लगा और वह धीरे-धीरे तनाव की गिरफ्तार पहुंच गया।
खो चुका है मानसिक संतुलनइस पूरे मामले में परिवार वालों का कहना है की पत्नी के जाने के बाद से धीरे-धीरे श्यामलाल तनाव में रहने लगा और अब वह पूरी तरह से अपना मानसिक का संतुलन हो चुका है। उसके दोस्तों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पिछले कुछ महीनो में उसका व्यवहार काफी बदल गया था। बता दे की प्राइवेट पार्ट काटने के कारण उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है और फिलहाल डॉक्टर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
PC : aajtak
You may also like
हिमाचल से प्रयागराज जा रही बस दुर्घटना में 26 श्रद्धालु घायल
हिंदी भाषियों के खिलाफ बढ़ती नफरत: एनसीआईबी ने मांगी मदद
बोतल बंद पानी में प्लास्टिक के टुकड़े: स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा
बिहार में खौफनाक हत्या: शव के अंग काटकर ले गए अपराधी
आज का राशिफल 19 मई 2025 : वसुमति योग से वृषभ, कन्या और मीन राशि वालों को मिलेगा मनचाहा लाभ, आज जमकर कमाएंगे मुनाफा