इंटरनेट डेस्क। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और प्रदूषण भरे माहौल में महिलाओं को बालों से जुड़ी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। बहुत सी महिलाओं के लिए तो घने, लंबे और काले बाल एक सपना बनता जा रहा है। आप हम आपको एक घरेलू उपाय के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप बालों को घना, लंबा, काला और रेशम जैसा मुलायम बना सकता है।
इसके लिए आपको सरसों के तेल और मैथी के दानों का उपयोग करना होगा। आप एक बर्तन में 4-5 चम्मच सरसों का तेल डालकर इसे 2 चम्मच मेथी दाना मिलाकर गर्म कर लें। इसके बाद आप सप्ताह में दो दिन इस तेल से बालों की मालिश करें। ये मिश्रण आपके बालों के लिए वरदान साबित होगा। सरसों के तेल की गर्म तासीर सिर की त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में उपयोगी है। इसका उपयोग करने से बालों की जड़ों तक ज्यादा ऑक्सीजन और पोषण पहुंचता है। जिससे बालों का झड़ना कम होता है और नए बाल तेजी से उगते हैं। ये तेल स्कैल्प पर होने वाले इन्फेक्शन, रूसी और फंगस को दूर करने में उपयोगी है। इससे बालों का बेहतर विकास होता है। सरसों के तेल में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को अंदर से मजबूत बनाने में उपयोगी है।
मेथी दाना बालों को प्रोटीन देकर उन्हें मजबूती बनाने में है सहायक
वहीं मेथी दानों में प्रोटीन, निकोटिनिक एसिड और लेसिथिन भरपूर मात्रा में मिलते हैं। मेथी दाना बालों को प्रोटीन देकर उन्हें मजबूती बनाने में सहायक है। इससे बाल लंबे और घने बनते हैं। मेथी के दानों में हार्मोन बैलेंस करने वाले गुण मिलते हैं, जो हार्मोनल इंबैलेंस के कारण होने वाले बाल झड़ने की समस्या को कम करने में सहायक है। मेथी दाने सिर की रूसी और खुजली को जड़ से खत्म करने में भी सहायक है।
PC:garnier,azizaksoz,haircode
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मणिपुर में बँटी हुई बस्तियों के बीच बने 'बफ़र ज़ोन', आशंकाओं के बीच घर-वापसी की धुंधलाती उम्मीद: ग्राउंड रिपोर्ट
IND vs WI 2025 2nd Test, Day 4: 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए भारत को आखिरी दिन 58 रनों की जरुरत
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह!
EPFO EEC 2025 सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों का PF हिस्सा माफ, Employers को सिर्फ ₹100 Penalty!
अब टोल प्लाॉजा पर नहीं लगेंगे ब्रेक, Jio Payments Bank को MLFF प्रोजेक्ट