इंटरनेट डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज को भारत ने अपने नाम कर लिया है। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है। जहां टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने है। इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है।
कंगारू टीम के तीन स्टार क्रिकेटर पहले ओडीआई बाहर हो चुके हैं। लेग स्पिनर एडम जम्पा, विकेटकीपर जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगे। एडम जम्पा और विकेटकीपर जोश इंग्लिस के स्थान पर मैथ्यू कुहनेमैन और जोश फिलिप को टीम में शामिल किया गया है।
जम्पा अपनी पत्नी की डिलीवरी के चलते पहला मैच नहीं खेलेंगे। वहीं इंग्लिस अभी भी पिंडली की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाने के कारण इस मैच से बाहर रहेंगे। एलेक्स कैरी शेफील्ड शील्ड मुकाबले में हिस्सा लेने के कारण पहले ओडीआई से बाहर रहेंगे।
pc-samacharjagat.com
You may also like
दुर्गापुर गैंगरेप मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसीं अग्निमित्रा पॉल, कहा -नाम ममता, लेकिन कर्म में ज़रा भी ममता नहीं
शरजील इमाम ने कड़कड़डूमा कोर्ट से अंतरिम जमानत याचिका वापस ली
Health Tips- सर्दी में नहीं करना चाहिए इन सब्जियों का सेवन, स्वास्थ्य के लिए होती हैं खतरनाक
घर-घर जाकर भक्तों को दर्शन देती हैं मां कामाक्षी, दीपावली के दिन मनाई जाती है खास परंपरा
Health Tips- 40 उम्र के बाद महिलाओं को जरूर कराने चाहिए ये टेस्ट, जानिए इनके बारे में