इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार के 2 साल पूरे होने वाले है। ऐसे में सरकार अब कुछ और बड़े काम करने जा रही है। राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी सौगात देने का प्लॉन तैयार कर चुकी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राज्य में दिसंबर महीने में ‘रोजगार उत्सव’ आयोजित कर 20 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन नियुक्तियों का उत्सव होने के साथ ही प्रदेश में रोजगार और आत्मनिर्भरता का नया अध्याय भी खोलेगा।
युवाओं को मिलेगा लाभ
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को सभी लंबित भर्तियों को शीघ्र निस्तारित कर पात्र अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नौकरी देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, युवा शक्ति ही राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत है। सरकार का प्रयास है कि हर योग्य युवा को सम्मानजनक रोजगार मिल। दिसंबर माह में राज्यभर में आयोजित होने वाले रोजगार मेलो में विभिन्न विभागों की चयन प्रक्रियाएं पूरी कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कई विभागों में होगी निुयक्ति
मुख्यमंत्री की पहल पर रोजगार उत्सव के दौरान जेल विभाग में 900 जेल प्रहरी, पशुपालन विभाग में 2,500 पशुधन सहायक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में लगभग 14,000 पद, ग्रामीण विकास विभाग में करीब 2,600 पद और खान विभाग में 100 से अधिक नियुक्तियां दी जाएगी।
pc- ndtv raj
You may also like

दिल्ली में लाल किला बम विस्फोट के पीछे पाकिस्तान का हाथ... मोदी सरकार के इस मंत्री ने किया बड़ा दावा

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जब अंग्रेजी में करने लगे बात... मंच पर विदेशी फिल्ममेकर को बुलाया, बोले- 'जय सियाराम'

'वंदे मातरम' न बोलने वाले लोग सच्चे भारतीय नहीं, सतर्क रहने की जरूरत: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा

ईडन गार्डन्स में चला भारतीय कप्तान Shubman Gill का बल्ला, तो कोहली और गावस्कर के ये बड़े रिकॉर्ड हो जाएंगे चकनाचूर

पीएम मोदी ने इमकोंग एल. इमचेन के निधन पर जताया दुख, कहा- नागालैंड में भाजपा को मजबूत करने में दिया योगदान




