इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई यानी के आज से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का निर्णायक मुकाबला ओवल में खेला जाना है। इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम चार बदलावों के साथ अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी है। अब सबकी नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर है।
इस बीच भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम भी 4 बड़े बदलावों के साथ मैदान में उतर सकती है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर चार बदलाव करने जा रहे हैं। शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को फिर से मौका मिल सकता है।
इसके साथ ही भारत की प्लेइंग इलेवन में तीसरा बदलाव जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप के रूप में होगा, जो पिछले मुकाबले पीठ दर्द के चलते नहीं खेल सके थे।जबकि चौथा बदलाव विकेटकीपर के रूप में होगा। पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है।
pc- health
You may also like
LPG सिलेंडर के रेट में 1 अगस्त 2025 को बड़ी कटौती, लगातार पांचवे महीने मिली राहत, जानें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई में कितनी हो गई कीमत
किंगडम और सैयरा: बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला
भारत समेत 68 देशों पर अमेरिका का टैरिफ प्रहार, ट्रंप का आदेश अगले 7 दिनों में होगा लागू
पाकिस्तान में तेल के 'विशाल भंडार' कहां हैं, जिसे लेकर ट्रंप ने किया समझौते का एलान
26% प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है Kaytex Fabrics IPO का शेयर, जानिए अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका