इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में एक ऐसी घटना सामने आई जिसे जानकर आप भी खून खोल जाएगा। जी हां यहां एक सांड की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसके बाद लोगों के बीच आक्रोश फैल गया हैं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
सांड भिड़ गया था गाड़ी से
खबरों की माने तो मामला सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के नेछवा गांव बताया जा रहा है। खबरों के अनुसार गांव में एक शादी का कार्यक्रम था, उसी दौरान एक सांड आया और एक बोलेरो गाड़ी में टक्कर मार दी, इससे गाड़ी के आगे का हिस्सा थोड़ा सा टूट गया, इससे गाड़ी में बैठे लोग गुस्सा गए और उन्होंने सांड के पीछे गाड़ी दौड़ा दी। सांड वहां से भागा तो वाहन चालक ने उसका पीछा किया, कुछ दूर जाकर उसे टक्कर मारकर जमीन पर गिरा दिया।
बार बार चढ़ाता रहा गाड़ी
खबरों की माने तो इसके बाद वाहन चालक ने कई बार सांड के ऊपर गाड़ी चढ़ाई, उसकी गर्दन को गाड़ी के पहियों से कुचला, इससे सांड की मौत हो गई, पास में मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, लोगों ने वाहन चालक को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन वह सांड को रौंदता रहा। सांड की हत्या करने के बाद चालक गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया। इधर राजस्थान के नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने मामले को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने एक्स पर घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि गायों के नाम पर वोट लेने वाली भाजपा के शासन काल में बेजुबान गोवंश के साथ यह क्या हो रहा है?
pc- thelallantop.com
You may also like
परशुराम लक्ष्मण संवाद देखने को भोर तक रामलीला पंडाल में डटे रहे दर्शक
दिल्ली विधानसभा में गांधीजी और शास्त्रीजी को श्रद्धांजलि दी गई
'कांतारा: चैप्टर 1' पब्लिक रिव्यू: ऋषभ शेट्टी की फिल्म देखने के बाद क्या बोली जनता?
चीन की पहली 8के स्पेस फिल्म 'शनचो 13' लाओस में प्रदर्शित
मैनचेस्टर: यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर हमला, संदिग्ध को पुलिस ने मारी गोली