इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले में एक बड़ी ही खतरनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़ गए है। जी हां यहां एक दलित युवक के साथ दरिंदगी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां एक कुछ दबंगों ने पहले एक दलित युवक के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया, साथ ही उसकी लोहे की रॉड से पिटाई भी की और जब इन सबसे भी दबंगों का मन नहीं भरा तो उन लोगों ने दलित युवक के ऊपर पेशाब कर दिया।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दलित युवक ने दो लोगों के खिलाफ कुकर्म, मारपीट और ऊपर पेशाब करने का आरोप लगाया है, पीड़ित युवक ने बताया कि उसके साथ यह घटना 8 अप्रैल को हुई थी, पीड़ित युवक ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव की एक शादी की बारात देख रहा था, इसी बीच जाट समुदाय के दो लोगों ने उसे घेर लिया और उन लोगों ने युवक को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते गाली देनी शुरू कर दी। युवक ने पुलिस को बताया कि दबंगों ने यह भी कहा कि वह उसके पिता को मारना चाहते हैं, लेकिन उसके पिता देश से बाहर गए हुए हैं. इसलिए वह युवक पर हमला कर रहे हैं।
दबंगों ने किया कुकर्म
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके बाद दबंगों ने युवक को कपड़े उतारने के लिए कहा और फिर उन लोगों ने उसके साथ कुकर्म किया, साथ ही उन लोगों ने घटना का वीडियो भी बना लिया था, युवक का आरोप है कि उन लोगों ने कुकर्म के साथ-साथ मुझे डंडे और लोहे की रॉड से पीटा था और साथ ही मेरे ऊपर पेशाब भी की थी। इस घटना के बाद युवक इतना डर गया की उसने घटना के 8 दिन बाद 16 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया हैं और आरोपियों को गिरफ्तार करने की तैयारी में है।
pc- hindustan
You may also like
बिलाल गाड़ी स्टार्ट कर पुलिस आ गई.... अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार, 5 फरार, कई लग्जरी कार बरामद
आशीष कचोलिया ने उठाया बाजार में गिरावट का फायदा, 5 शेयरों पर लगाया दांव, देखिए पूरी लिस्ट
MP में ओबीसी आरक्षण पर फिर उबाल, कांग्रेस ने सरकार पर बनाया दबाव, सीएम बोले- हम अपने स्टैंड पर कायम
नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए हमारा अभियान निरंतर जारी है : अमित शाह
सुप्रीम कोर्ट ने मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच की मांग पर सुनवाई से किया इनकार