इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान आज विधानसभा में स्मार्ट मीटर योजना को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायकों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए करीब 25 मिनट तक नारेबाजी की। सवाल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने लगाया था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में विधायक रोहित बोहरा ने इसे उठाया।
कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट
हंगामे के बाद कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया, मनीष यादव बोले कि यह स्मार्ट मीटर नहीं, बल्कि स्मार्ट लूट है, इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तंज कसते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर ऐसे हैं कि बिजली आने से पहले ही करंट आ जाता है, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सदन में कांग्रेस राज में जारी आदेश की प्रति लहराई और कहा कि योजना की शुरुआत पूर्ववर्ती सरकार ने ही की थी।
हालांकि बाद में मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सभी आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना की शुरुआत कांग्रेस सरकार के समय में ही की गई थी, और इसका मकसद राजस्थान की बिजली आपूर्ति प्रणाली को आधुनिक और पारदर्शी बनाना है।
pc-firstindianews.com
You may also like
नागपुर की सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में भीषण विस्फोट; 1 मजदूर की मौत, 16 घायल
`द बंगाल फाइल्स' पश्चिम बंगाल में नहीं हो पा रही रिलीज, निर्माता ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बी आर गवई आज से दो दिनों की नेपाल यात्रा पर
सांसद प्रदीप कुमार सिंह समर्थकों के साथ बिहार बंद को लेकर किया प्रदर्शन,दुकानों को कराया गया बंद
बडगाम के शालिना में हुई दरार के बाद एहतियात के तौर पर सात इलाकों के निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का प्रशासन ने किया आग्रह