इंटरनेट डेस्क। आईपीएल 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 37 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस मैच में पंजाब के प्रभसिमरन ने 91 रन की पारी खेली और टीम के जीत में अहम किरदार निभाया। प्रभसिमरन के अलावा अर्शदीप सिंह ने भी गजब की गेंदबाजी कर पंजाब को एक शानदरा जीत दिलाई।
पंजाब की जीत में इन दो खिलाड़ियों का अहम किरदार रहा तो वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 25 गेंद पर 45 रन की पारी खेलकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। श्रेयस अय्यर आईपीएल में बतौर कप्तान आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
यह चौथी बार है जब बतौर कप्तान अय्यर ने एक आईपीएल सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है। बता दें कि आईपीएल सीज़न में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा 400 प्लस रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने कप्तान के तौर पर चौथी बार आईपीएल सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाकर रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है। रोहित बतौर कप्तान आईपीएल इतिहास में तीन सीजन में ही 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
pc- espncricinfo.com