Next Story
Newszop

Pradeep Mishra: जाने एक कथा करने की कितनी फीस चार्ज करते हैं पं. प्रदीप मिश्रा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को कौन नहीं जानता हैं, उनके बारे में दूर दूर तक चर्चा है। ऐसे में वो एक फिर से चर्चा में हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा चर्चा में हैं, इससे पहले भी वो कई बार अपने बयानों के लेकर चर्चा में रहे हैं। राधा रानी पर विवादास्पद टिप्पणी करने पर प्रेमानंद महाराज सहित कई संतों ने नाराजगी जताई थी। वैसे आज कथावाचक प्रदीप मिश्रा एक कथा के लिए कितनी फीस लेते हैं, इसको लेकर जानेंगे। क्यों कि लोगों के मन में सवाल उठते रहते है।

विदेशों में भी करते हैं कथा
प्रदीप मिश्रा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कथा सुनाने के लिए जाते हैं। एक कथा के लिए कतनी पीस लेते हैं, इसकी सही जानकारी सार्वजनिक रुप से खुद पंडित प्रदीप मिश्रा ने नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वो एक कथा के लिए 7 लाख से 24 लाख रुपए तक लेते हैं।

सोशल मीडिया से भी होती है कमाई
पंडित प्रदीप मिश्रा की कमाई का स्रोत केवल उनकी कथा ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर शेयर उनकी कथा के वीडियो से भी होती है, यूट्यूब से ही प्रदीप मिश्रा लाखों की कमाई करते हैं, उनकी एक वीडियो पर लाखों में व्यूज आते हैं, फेसबुक पर भी प्रदीप मिश्रा का पेज है, जिस पर कई लाख सब्सक्राइबर हैं।

मिली ये जानकारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पंडित प्रदीप मिश्रा भले ही विवादों की वजह से चर्चा में रहते हों, लेकिन उनके समर्थकों का दावा है कि वो अपनी कमाई का एक हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों को दान करते हैं।

pc- ndtv raj

Loving Newspoint? Download the app now